गुजरात चुनाव: सेकेंड फेज में 11 बजे तक 19.17% वोटिंग, PM मोदी ने साबरमती में वोट डाला, 101 साल की मां हीराबा व्हीलचेयर से बूथ पहुंचीं


अहमदाबाद/नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में राज्य के 14 जिलों की 93 सीट पर सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। सुबह 11 बजे तक 19.17% वोटिंग हो चुकी है। मतदान के औसत की बात करें तो सबसे ज्यादा 23.35% मतदान छोटा उदेपुर तो सबसे कम 16.51% अहमदाबाद में दर्ज किया गया है। दूसरे फेज में करीब ढाई करोड़ मतदाता 833 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे।

बूथ में पीएम ने अपनी बारी का इंतजार किया
PM नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के राणिप इलाके में बने पोलिंग बूथ में मतदान किया। पीएम जब मतदान करने राणिप पहुंचे तो ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। वहीं, पोलिंग बूथ में मतपेटी के पास एक महिला खड़ी थी तो उन्होंने अपनी बारी का इंतजार भी किया। वोटिंग के बाद पीएम ने बाहर आकर स्याही का निशान भी दिखाया। इस दौरान चारों तरफ मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे।

गृहमंत्री अमित शाह ने परिवार के साथ सुबह 10.45 के करीब अहमदाबाद के नारणपुरा मतदान किया।

सेकेंड फेज LIVE अपडेट्स…

  • पीएम मोदी के भाई सोमाभाई ने कहा- ‘उनके काम पर नाज होता है, उनका पूरा जीवन देश के लिए समर्पित है।’
  • दांता से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिभाई खराड़ी सुरक्षित मिल गए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर दावा किया था कि रविवार रात खराड़ी पर BJP के गुंडों ने तलवार से हमला किया, जिसके बाद से वे लापता हैं।
  • PM मोदी ने ट्वीट कर गुजरात की जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने का अपील की।
  • दिल्ली के CM केजरीवाल की मतदाताओं से अपील, ट्वीट किया- ये चुनाव गुजरात की नई उम्मीदों और आकांक्षाओं का चुनाव है।
  • गृह मंत्री अमित शाह रविवार को अहमदाबाद में ही मौजूद रहे। यहां वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुजरात भाजपा कार्यालय ‘कमलम्’ में हुई बैठक में शामिल हुए।

Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राहुल ने टोकाटाकी कर रहे विधायक को फटकारा, जयराम बोले- हमें कांग्रेस शब्द पर पेटेंट करवाना था

Mon Dec 5 , 2022
झालावाड़। भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज पहला दिन है। अब तक 10-12 किलोमीटर का सफर तय किया जा चुका है। सुबह यात्रा के दौरान राहुल गांधी विधायक रफीक खान(लाल जैकेट) पर नाराज हो गए थे। राहुल गांधी की […]

You May Like

Breaking News