शाहपुरा रामद्वारा में फूलडोल महोत्सव का औपचारिक आगाज



फाल्गुनी एकादशी पर निकली पहली शोभायात्रा पंच दिवसीय मुख्य महोत्सव में कार्यक्रम होंगे वर्चुअल

शाहपुरा । रामस्नेही संप्रदाय की मुख्य पीठ रामनिवास धाम शाहपुरा में आज फाल्गुनी एकादशी पर वाणीजी की प्रथम शोभायात्रा समारोह पूर्वक निकली । मुख्य महोत्सव 28 मार्च से 2 अप्रैल तक होगा। इस दौरान कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम होने के बजाय रामनिवास धाम में संतों की मौजूदगी में कार्यक्रम वर्चुअल ही होंगे।
रामस्नेही संप्रदाय की परंपरा के मुताबिक फाल्गुनी एकादशी पर आज नया बाजार स्थित राम मीडिया से वाणी जी की शोभा यात्रा थाल समारोह पूर्वक निकली। जिसमें रामसनेही अनुरागी भजनों व राम नाम सुमिरन का जयघोष करते हुए रामनिवास धाम में सूरजपोल पहुंचे । यहां बारादरी में विराजित रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज से सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां उपस्थित लोगों को स्वामी राम दयाल महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि राम नाम सुमिरन से ही भवसागर पार हो सकेगा। इस बार कोरोना के चलते मुख्य महोत्सव 28 मार्च से 2 अप्रैल तक सामान्य लोगों का रामनिवास धाम मैं प्रवेश नहीं हो सकेगा । मुख्य महोत्सव के दौरान शोभायात्रा भी परिसर के अंदर ही निकाली जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से अपने घर पर ही राम नाम सुमिरन करने पर जोर देते हुए कहा कि यूट्यूब व सोशल मीडिया के जरिए वर्चुअल कार्यक्रम प्रसारित होते रहेंगे।

आज की शोभायात्रा में स्थानीय रामस्नेही संप्रदाय के अनुरागी यों ने उत्साह के साथ भाग लिया। बाद में आचार्य श्री ने संतों की पंगत का शुभारंभ किया तथा उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान रामस्नेही संप्रदाय के वरिष्ठ संत राम नारायण महाराज, भेख भंडारी शंभू राम महाराज सहित अन्य संत मौजूद रहे।

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शनिवार को बीकानेर के आधे से ज्यादा इलाको में सुबह तीन घण्टे रहेगी बिजली कटौती, देखे अपना एरिया

Fri Mar 26 , 2021
शनिवार को बीकानेर के आधे से ज्यादा इलाको में सुबह तीन घण्टे रहेगी बिजली कटौती, देखे अपना एरिया बीकानेर@जागरूक जनता । राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के 220 केवी सागर सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखाव के […]

You May Like

Breaking News