वेयरहाउस से चने चोरी करने वाले पांच शातिर चोर बीछवाल पुलिस के चढ़े हत्थे


बीकानेर@जागरूक जनता। बीछवाल थाना क्षेत्र के कल्पतरू वेयरहाउस में चोरी की वारदात का खुलासा घटनाक्रम के मात्र 24 घण्टे में बीछवाल पुलिस ने कर दिया है । पुलिस ने चोरी किये गए चना के 5 कट्टे बरामद करते हुए 5 शातिर चोरों को दबोचा है । यह कार्यवाही सीओ सदर पवन भदौरिया के निकट सुपरविजन में बीछवाल एसएचओ मनोज कुमार के नेर्तत्व में पूरनसिंह सउनि मय टीम द्वारा अंजाम दी गई है । बीछवाल एसएचओ ने बताया कि 17 जुलाई को कल्पतरू वेयरहाउस के मैनेजर प्रमोद कुमार ने बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि कल्पतरु वेयरहाउस की ब्रांच रंगोली वेयर हाउस से मजदूरी का काम करने वाले पांच जने जिसमे कानाराम , विमल , लक्ष्मण , जेठु , बलवन्त आदि टेक्सी में चने के पांच कट्टे तिरपाल से ढककर चोरी कर ले गए है, मैनेजर ने बताया ये आरोपी पहले से भी इस तरह की कई वारदातें कर चुके है । जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पुरनसिह सउनि को सौंपी । पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत के साथ कार्यवाही करते हुए पांचों आरोपियों को रविवार को दबोच लिया । पुलिस टीम ने इनके कब्जे से पांच कट्टे चने के भरे बरामद किये है वंही व घटना में प्रयुक्त लॉड बॉडी टैक्सी को जब्त किया है । पकड़े गए सभी शातिर चोर बीकानेर शहर के रहने वाले है । फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों से अन्य वारदात के संबन्ध में पुछताछ कर रही है और उम्मीद जताई जा रही कि इनसे कई और चोरियों पर से पर्दा उठाने में मदद मिल सकती है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना जंग में टीका लगवाकर देश में 40 करोड़ लोग हुए 'बाहुबली': पीएम मोदी

Mon Jul 19 , 2021
नई दिल्ली। संसद का मॉनसून का सत्र आज से शुरू हो चुका है। सदन की कार्यवाही 13 अगस्त तक चलेगी. सरकार इस सत्र में कई विधेयक पास कराने की तैयारी में है वहीं विपक्ष ने भी कई मुद्दों पर सरकार […]

You May Like

Breaking News