बीकानेर को डॉ. कल्ला ने दी सौगात: शहरी जल प्रदाय योजना के संवर्धन एवं विस्तार की प्रशासनिक स्वीकृति के साथ 614.92 करोड़ के प्रस्ताव को दी मंजूरी


614.92 करोड़ के प्रस्तावित जल योजना के तहत 5500 मिलियन लीटर क्षमता का वाटर रिजर्वायर  सहित 10 हजार 400 किलोलीटर क्षमता के चार स्वच्छ जलाशय और छः नए पम्पिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे- डॉ. कल्ला

बीकानेर/जयपुर@जागरूक जनता । जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की अध्यक्षता में रविवार को शासन सचिवालय में आयोजित राजस्थान वाटर सप्लाई एंड सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की नीति निर्धारण समिति की बैठक में बीकानेर में शहरी जलप्रदाय योजना के संवर्द्धन और विस्तार के लिए 614.92 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। इसमें योजना की मूल राशि 556.98 करोड़ रुपये तथा 7 वर्षों की अवधि के लिए रखरखाव सम्बंधी कार्यों के लिए 57.94 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। उल्लेखनीय है कि जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के प्रयासों से बीकानेर शहर में पेयजल की वर्ष 2052 तक की आवश्यकताओं का आंकलन करते हुए 2037 तक की परियोजना जलदाय विभाग द्वारा तैयार कराई गई है। इससे बीकानेर शहरी क्षेत्र और आसपास की कॉलोनियों और क्षेत्रों में दूरगामी आवश्यकताओं के लिए पानी के स्टोरेज एवं ट्रीटमेंट के बाद अच्छे प्रेशर के साथ पहले से ज्यादा अवधि तक अधिक मात्रा में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त होगा। इस योजना के तहत बीछवाल हैडवर्क्स पर 2500 मिलियन लीटर क्षमता का वाटर रिजर्वायर तथा 30 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा। साथ ही शोभासर के निकट चक गरबी में 3000 मिलियन लीटर क्षमता का वाटर रिजर्वायर तथा 30 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट के तहत 10 हजार 400 किलोलीटर क्षमता के चार स्वच्छ जलाशय और छः नए पम्पिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। परियोजना के तहत बनने वाले नए पम्पिंग स्टेशनों पर पुरानी, अवधि पार तथा खराब हो चुकी पम्पिंग मशीनरी के स्थान पर नई मशीनरी स्थापित की जाएगी। साथ ही 83 हजार उपभोक्ताओं मीटर की भी स्थापना होगी। योजना में रोड रिपेयर कार्य, डेडिकेटेड पावर फीडर्स तथा सभी परिसम्पतियों की जीआईएस मैपिंग जैसे कार्य भी शामिल है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए

Sun Feb 14 , 2021
गैस सिलेंडर के दाम 4 फरवरी को 25 रुपए और 14 फरवरी को 50 रुपए बढ़ाए गए हैं। महज 10 दिन में गैस सिलेंडर 75 रुपए महंगा हो गया है। नई दिल्ली। डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को […]

You May Like

Breaking News