रामज्योति से जोत प्रज्वलित करके रानी सती दादी का भक्तों ने मनाया जन्मोत्सव


जयपुर । सिरसी रोड स्थित मैसूर महल में नारायणी दादी सेवा संघ के द्वारा रानी सती दादीजी के सात सौ बयालीस वें जन्म दिवस महोत्सव को रामज्योति से जोत प्रज्वलित करके मनाया गया तथा हजारों भक्तों ने रामज्योति के दर्शन किए । रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवम मुख्य संयोजक जगदीश ए.पंचारिया ने बताया कि रामज्योति यात्रा द्वारा संपूर्ण राजस्थान में महोत्सव के रूप में मना रहें हैं इस क्रम में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । रामज्योति वितरण केंद्र संयोजक अनिता गजानंद अग्रवाल ने बताया कि संस्था प्रमुख एवम रानीसती की सांसारिक प्रतिनिधि अरुणा दीदी ने रामज्योति को शोभायात्रा में अपने हाथों से लेकर अगवाई की साथ रानी सती दादी की आभामंडल युक्त प्रतिमात्मक चित्र के साथ ढोल और गाजे बाजे से भक्तों ने पुष्प वर्षा के साथ राम ज्योति का स्वागत किया एवम रानीसती दादी के मुख्य मंच पर विराजमान करके जोत से जोत प्रज्ज्वलित की ओर पूरे कार्यक्रम में जोत प्रज्वलित रखी गई इस अवसर पर भजन संकीर्तन के साथ साथ नारायणी दादी जी का मंगल पाठ भी किया गया । रामज्योति यात्रा के संयोजक प्रीतेश माथुर ने बताया कि दीपावली के बाद अब जनवरी तक लगातार महाआरती के कार्यक्रम होंगे और रामजन्म भूमि पर रामलला का भव्य मंदिर पूर्णता की ओर है इस उपलक्ष में सम्पूर्ण देश में वातावरण राममय हो रहा है और रामराज्य महोत्सव मनाया जा रहा है इस कड़ी में जयपुर एवम प्रदेश में प्रत्येक मंगलवार एवम शनिवार को सुंदरकांड एवम हनुमान चालीसा पाठ के साथ महाआरती का कार्यक्रम हो रहे हैं और अयोध्या से आई रामज्योति से राम लला की महा आरती की जा रही है । इस कार्यक्रम के संयोजक नारायणी दादी सेवा संघ के भक्तों में राजेंद्र अग्रवाल , राजेंद्र महेश्वरी विवेक , प्रतीक , मंजू बंसल , सुनीता , अनीता गजानंद अग्रवाल सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित थे ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

जयपुर में मोदी का रोड शो, उमड़ी समर्थकों की भीड़, प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर कर रहें हैं अभिवादन

Tue Nov 21 , 2023
जयपुर में पीएम मोदी का रोड शो, उमड़ी समर्थकों की भीड़, प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर कर रहें हैं अभिवादनकार पर सवार होकर प्रधानमंत्री मोदी जहां-जहां से निकले उनके देखने के लिए उमड़ी समर्थकों की भीड़ उनका स्वागत कर रही है.वहीं, प्रधानमंत्री […]

You May Like

Breaking News