कोरोना होता जा रहा उग्र,आज आई रिपोर्ट में डॉक्टर आया चपेट में,शहर से लेकर गांव के इन क्षेत्रों से मिले पॉजिटिव


बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में कोरोना का भयानक रूप तेजी से सामने आ रहा है जंहा इसके आंकड़ो में दिनों दिन अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हो रही है । जंहा आज सुबह आई रिपोर्ट में एक साथ 7 पॉजिटिव मरीज सामने आए है । जिसकी पुष्टि CMHO डॉ बी एल मीणा ने करते हुए बताया कि इन सात पॉजिटिव में से एक डॉक्टर संक्रमित हुआ है वंही श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास, करणीनगर,पवनपुरी, बड़ाबाजार, एमडीवी कॉलोनी से एक-एक पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए है । बता दे, कल बुधवार को सुबह 10 नए पॉजिटिव सामने आए थे और शाम होते होते फिर 2 और नए संक्रमित रिपोर्ट हो गए ऐसे में बुधवार का आंकड़ा 12 तक पहुंच गया था । 

शहर से लेकर गांवों में आज महावैक्सीनेशन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण व ओमिक्रोन की दहशत के बीच जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है । जिसको देखते हुए विभाग ने जिले में टीकाकरण की दिशा में कदम तेज कर दिए है । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया गुरुवार को जिले में मेगा वैक्सीनेशन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे करीब 235 सत्रों में कोविशील्ड व कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। जिसमे बीकानेर शहर में पीबीएम जिरियाट्रिक सेंटर पर ऑनलाइन व अन्य 34 केंद्रों में ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन के तहत कोविड टीकाकरण किया जायेगा। वंही एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट गंगाशहर व सभी यूपीएचसी पर कोविशील्ड व को-वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। साथ ही शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आउटरीच बूथ लगेंगे । इसके अलावा 197 ग्रामीण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन के तहत कोविड टीकाकरण किया जाएगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उद्योगों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना ही मुख्य ध्येय :- फगेडिया

Thu Dec 30 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। ऊर्जा संरक्षण क्षेत्र में किये गये प्रसंसनीय कार्य हेतु सेवानिवृत मुख्य अभियंता जोधपुर डिस्कोम मोहन सिंह फगेडिया का राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटे जयपुर द्वारा व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने पर जिला उद्योग केंद्र उपनिदेशक […]

You May Like

Breaking News