कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा-2023: 27 दिसंबर को होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मापतौल


  • जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर (ग्रामीण) ने जारी किये आदेश
  • राजस्थान पुलिस अकादमी स्टेडियम नेहरू नगर जयपुर में आयोजित होगी परीक्षा

जयपुर। कानिस्टेबल भर्ती-2023 जिला जयपुर ग्रामीण की शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मापतौल परीक्षा राजस्थान पुलिस अकादमी स्टेडियम नेहरू नगर जयपुर में 27 दिसंबर को प्रातः 6 बजे से आयोजित की जायेगी।

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण श्री शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मापतौल हेतु अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा विभाग की वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in एवं recruitment2.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिये जायेगें। पात्र अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से अपनी शारीरिक दक्षता परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कानिस्टेबल भर्ती-2023 के पात्र अभ्यर्थी विज्ञप्ति में वर्णित मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी स्व-प्रमाणित फोटो प्रति तथा राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र सहित प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए निर्धारित तिथि 27 दिसंबर को प्रातः 6 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी, नेहरू नगर जयपुर में उपस्थिति देना सुनिश्चित करें।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

बीटी कपास में गुलाबी सुण्ड़ी प्रकोप के प्रबंधन हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

Mon Dec 18 , 2023
जयपुर। बीटी कपास फसल में गुलाबी सुण्ड़ी के प्रकोप के प्रबंधन के लिए सोमवार को कृषि आयुक्तालय जयपुर में कृषि एवं उद्यानिकी शासन सचिव डॉ. पृथ्वी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में खरीफ- 2023 […]

You May Like

Breaking News