बीकानेर : ई-मित्र जाने के लिए कहकर घर से निकले युवक की लाश मिली नहर में..


बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में कँवरसेन लिफ्ट नहर में डूबने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की शिनाख्त नरेंद्र (32) के रूप में हुई है । घटना की सूचना मिलने पर युवक का शव पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग बाहर निकालकर लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि उपखंड क्षेत्र के गोपल्याण निवासी नरेन्द्र ने बुधवार रात्रि ही कंवरसेन लिफ्ट नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। नहर में पानी ज्यादा होने से वो डूब गया। शव तैरता हुआ काफी आगे निकल गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर लूणकरणसर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। नरेंद्र के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।मृतक के भाई विनोद कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि मेरे भाई नरेन्द्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। 23 मार्च को सुबह पंचायत के ई-मित्र जाने का कहकर मोटरसाइकिल लेकर घर से गया था। शाम को घर नहीं पहुंचा तो इधर उधर तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला। फिर सरपंच के पास किसी का फोन आया कि कंवरसेन लिफ्ट नहर की आर.डी 240 की पुली पर बजाज सिटी मोटरसाइकिल खड़ी है। किसी के नहर में गिरने का शक होने पर पुलिस को सूचना दी व नहर में तलाश शुरू की तो नरेंद्र का शव नहर में मिल गया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रेस्क्यू टीम ने 9 बच्चों को बाल श्रम से कराया मुक्त

Thu Mar 24 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। बालश्रम रेस्क्यू टीम द्वारा गुरुवार को कचरा बीनते और चाय की दुकान पर काम करने वाले 9 बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया तथा बाल कल्याण समिति के निर्देशानुसार इन बच्चों को किशोर गृह में अस्थाई आश्रय […]

You May Like

Breaking News