ऑटो रिक्शा पर लगाए जाएंगे कोरोना के विरूद्ध जागरुकता के पोस्टर, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया विमोचन


ऑटो रिक्शा पर लगाए जाएंगे कोरोना के विरूद्ध जागरुकता के पोस्टर, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया विमोचन

बीकानेर@जागरूक जनता। जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय द्वारा प्रकाशित पोस्टर का विमोचन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से आमजन तक जागरुकता के संदेश पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति इसकी गंभीरता को समझे तथा गाइडलाइन की पालना करे, तभी संक्रमण की इस चैन को तोड़ा जा सकेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गाइडलाइन की अनुपालना के लिए पुलिस द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है, लेकिन आमजन अपना दायित्व समझते हुए, इसकी पालना करे। इसके अच्छे परिणाम आएंगे। नगर निगम आयुक्त एएच गौरी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अधिक घातक है। इसमें संक्रमण प्रसार की दर बहुत अधिक है। इसके मद्देनजर अधिक सावधानी की जरूरत है। जिला परिवहन अधिकारी जुगल माथुर ने बताया कि आॅटो रिक्शा के माध्यम से कोरोना के विरूद्ध जागरुकता का संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया और जागरुकता अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी भी मौजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डॉ. सिरोही अवकाश पर, डॉ. सोनी देखेंगे पीबीएम अधीक्षक का कार्यभार

Wed Apr 28 , 2021
डॉ. सिरोही अवकाश पर, डॉ. सोनी देखेंगे पीबीएम अधीक्षक का कार्यभार बीकानेर@जागरूक जनता। पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही 28 से 30 अप्रैल तक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान टीबी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गुंजन सोनी कार्यवाहक अधीक्षक होंगे। Post Views: […]

You May Like

Breaking News