24 अप्रैल से अजमेर-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस नहीं चलेगी, रेलवे ने कम यात्रीभार के कारण ट्रेन का संचालन रद्द करने का लिया फैसला


जयपुर @ jagruk jnata। उत्तर पश्चिम रेलवे ने कम यात्रीभार को देखते हुए नई दिल्ली-अजमेर वाया जयपुर होकर चलने वाली शताब्दी ट्रेन का संचालन रद्द करने का निर्णय किया है। यह ट्रेन 24 अप्रैल से आगामी आदेशों तक नहीं चलेगी। इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने अब जयपुर-मुंबई दुरंतो और जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर एसी स्पेशल का संचालन भी बंद करने की तैयारी कर रहा है।

रेलवे के डिप्टी जीएम और सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि 04051/52 अजमेर-नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी स्पेशल को 24 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रद्द करने का निर्णय किया है। इस ट्रेन में यात्रीभार 20 फीसदी से भी कम होने के कारण ये फैसला लिया है।

वहीं रेलवे सूत्रों की माने तो इस महीने के अंत तक जयपुर-मुंबई के बीच संचालित दुरंतो और जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच संचालित डबल डेकर एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन भी बंद किया जा सकता है। इन ट्रेनों में भी यात्रीभार 20 फीसदी से कम आ रहा है, जिसके कारण रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले कोविड काल में आई पहली लहर में भी इन ट्रेनों का संचालन रद्द किया था।

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद 3 रुपए तक महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल

Thu Apr 22 , 2021
कच्चा तेल महंगा होने से तेल कंपनियों को हो रहा नुकसान नई दिल्ली। बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 से 3 रुपए का इजाफा हो सकता है। गवर्नमेंट सोर्स के अनुसार कच्चे तेल के दाम बढ़ने […]

You May Like

Breaking News