राजस्थान मिशन 2030 हेतु बैठक का हुआ आयोजन


आमजन से राजस्थान मिशन 2030 हेतु मांगे सुझाव

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान-मिशन 2030 के तहत दस्तावेज (विजन डॉक्यूमेंट) तैयार किये जाने है जिसमें प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञो, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गो के सुझाव एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को सम्मिलित किया जाना है। शहरी विकास एवं स्वच्छता से संबंधित जिला स्तर पर 50 हितधारकों यथा विषय विशेषज्ञ/नगरीय निकाय के प्रतिनिधि/स्वयं सहायता समूहों/गैर सरकारी संगठनों/बिल्डर संगठनों की प्रतिनिधि/स्ट्रीट वेण्डर यूनियनों के प्रतिनिधि/परिवहन यूनियन प्रतिनिधियों नगर परिषद द्वारा दिये गये लक्ष्य अनुसार चयन किया गया है। नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी ने बताया की निर्देशों की पालना में नगरपरिषद केकड़ी द्वारा निर्धारित जनकल्याण एप पर शहरी रोजगार गांरटी मेट/एनयूएमएल के स्वयं सहायता समूह का कुल 22 सर्वेयर्स के रूम में रजिस्ट्रेशन करते हुए प्रत्येक सर्वेयर को कम-से-कम 100 नागरिकों का फेस-टू-फेस सर्वे करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये है। उक्त सर्वे कार्य हेतु 6 सितंबर को दोपहर 3 बजे नगर परिषद कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसमें स्वयं सहायता समूह एवं शहरी रोजगार गांरटी मेट सर्वेयर द्वारा मोबाईल ऐप के माध्यम से व निर्धारित प्रारूप में प्राप्त सुझाव रिपोर्ट ली गई तथा नगर परिषद द्वारा इंदिरा रसोईयों व सार्वजनिक स्थानों पर क्यूआर कोर्ड लगाए गये जिसके माध्यम से आमजन डायरेक्ट अपने सुझाव दे सकते है। तथा शहरवासियों से अपील की गई कि उक्त क्यूआर कोर्ड व मोबाईल ऐप के माध्यम से अधिक-से-अधिक सुझाव देकर राजस्थान मिशन 2030 में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>जिले के समस्त स्कूलों में शुक्रवार से होगी विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताएं</em>

Thu Sep 7 , 2023
केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। जिले के समस्त विद्यालयों में शुक्रवार से खेलकूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि जिले के समस्त लगभग 108 विद्यालयों में यह खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी […]

You May Like

Breaking News