भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ने लगाए 100 पौधे


केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। केकड़ी शहर का सामाजिक सरोकारों में अग्रणीय संगठन भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा पर्यावरण प्रकल्प के तहत पौधारोपण किया गया। प्रकल्प प्रभारी किशन प्रकाश सोनी ने बताया कि सूरजपोल गेट बाहर स्थित महात्मा गांधी राजकीय चारभुजा स्कूल के परिसर में कुल 100 पौधे लगाकर पोधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाया प्रकल्प प्रभारी ने बताया कि महात्मा गांधी चारभुजा विद्यालय के प्रांगण में औषधि पौधे , छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए जिसमें अमरूद, सीताफल, शहतूत, जामुन , नीबू, क्रंज , सीसम, ऑलिस्ट्रनिया , गुडल , गुलाब ,मोगरा, नीम, बड़ ,पीपल , गुलमार्ग के आदि के पौधे लगाए गए तथा पौधों को समय-समय पर पानी पिलाने और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई । पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी रामगोपाल सैनी , शाखा कोषाध्यक्ष भगवान महेश्वरी , रामनिवास जैन, एवं अध्यापक मनमोहन शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री का तोहफा रक्षाबन्धन पर्व पर राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाएं एवं बालिकाएं कर सकेंगी निःशुल्क यात्रा

Fri Aug 25 , 2023
मुख्यमंत्री का तोहफा रक्षाबन्धन पर्व पर राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाएं एवं बालिकाएं कर सकेंगी निःशुल्क यात्रा जयपुर @ जागरूक जनता। रक्षाबन्धन के पर्व पर महिलाएं-बालिकाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। […]

You May Like

Breaking News