जिला स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह हुआ आयोजित


केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय केकडी के तत्वाधान मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में जिला स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भामाशाह है राकेश कुमार विजयवर्गीय, निशा विजयवर्गीय अजमेर व महेंद्र पाटनी, धन्नाराम डूडी किशनगढ़ व प्रेरक विष्णु शर्मा सी बी ई ओ मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी केकड़ी गोविंद नारायण शर्मा ने की। सर्व प्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने अतिथियों का स्वागत कर उदबोधन करते हुए बताया कि आज पूरे राजस्थान के प्रत्येक जिले में भामाशाह व प्रेरक सम्मान समारोह मनाया जा रहा है जिसमे सरकारी स्कूलों में विकास कार्यों में सहयोग करने वाले भामाशाहों व प्रेरकों का सम्मान किया जा रहा है। केकड़ी जिले के अंतर्गत राकेश कुमार विजयवर्गीय अजमेर जो कि पेट्रोल पंप के व्यवसायी है , उन्होंने अपने पैतृक गांव सरसडी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 लाख ( बारह लाख)रुपए की लागत से बड़ा हॉल व बरामदा निर्माण करवाया। इसी प्रकार किशनगढ निवासी महेंद्र पाटनी,धन्नाराम डूडी ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बघेरा में 1.50 लाख रुपए के विकास कार्य करवाये। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज दोनो भामाशाहों को केकडी जिला स्तर पर सम्मानित कर स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। इसी प्रकार भामाशाहों को प्रेरित करने के लिए सी बी ई ओ विष्णु शर्मा को भी प्रेरक भामाशाह सम्मान से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। भामाशाह राकेश कुमार विजयवर्गीय ने बताया कि वो एक मध्यम परिवार से निकले है, उनके पिता सरसडी में सरकारी अध्यापक थे। उनकी शिक्षा भी गांव के इसी स्कूल में हुई थी । आज वो अजमेर व नसीराबाद में पेट्रोल पंप का व्यवसाय कर रहे है। अपने पिताजी व माताजी की पुण्य स्मृति में उन्होंने यह कार्य किया है । कार्यक्रम में भामाशाह प्रेरक मित्र व्याख्याता पारस मल, पारसकुमार, अनिल मंत्री, चन्द्रकला जैन, रेखा माहेश्वरी, संगीता जैन व व्याख्याता राजेन्द्र जैन, विनोद जैन, जितेंद्र बज, रामधन प्रजापत मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्य बिहारीदान चारण ने किया ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मैं जनता का सेवक, मेरी औकात ही क्या-मोदी

Mon Nov 21 , 2022
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था- इस चुनाव में औकात दिख जाएगी अहमदाबाद। सुरेंद्रनगर में प्रधानमंत्री ने कहा- तुम मेरी औकात मत दिखाओ। मैं तो सेवादार हूं, नौकर हूं, सेवादार की कोई औकात नहीं होती है। तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

You May Like

Breaking News