अनोखी पहल:-
मूकबधिर बच्चों को खुशी देने के उद्देश्य से उनके साथ मनाया जन्मदिन।




● फिजूलखर्ची बंद कर दोस्तो और शहर में अनोखी मिशाल पेश की जितु सैनी ने।

पीपाड़ शहर/जोधपुर @जागरूक जनता
अपनी और अपनों की खुशी देखकर तो हर कोई खुश होता है, लेकिन दूसरों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर जो खुशी मिलती है वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। जन्मदिन का मौका था, लोग अपने घरों में परिवार के साथ, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ जन्मदिन की खुशियां मनाते लेकिन शहर में कुछ ऐसे यंगस्टर्स भी है, जो
समाज मे अच्छा संदेश देने औऱ लाचार मूकबधिर बच्चों को खुशी देने के उद्देश्य से अपना जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाते है बता दे की पीपाड़ के युवा समाजसेवी व सामाजिक संस्थान श्री कृष्णा युथ यूनियन के अध्यक्ष जीतू सैनी अपने जन्मदिन पर पिछले 4 वर्षों से फिजूल खर्ची बंद करके सामाजिक सरोकार निभा रहे हैं इस बार भी अपने जन्मदिन को जोधपुर आँगणवा स्थित
नैत्रहीन विकास संस्थान द्वारा संचालित गुरुकृपा मानसिक विमंदित आवासीय विधालाय में मनाया। इस दौरान सैनी ने जोधपुर के मुख बधिर व असहाय मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों के साथ खाना, नाश्ता एवं बच्चों के साथ केक काटकर उन्हें खुशियां दी और अपना जन्मदिन मनाया।
यही कारण रहा कि आज वह बच्चों को खुश करने लायक ढेर सारा सामान और उपहार लेकर जब गुरुकृपा मानसिक विमंदित आवासीय विधालाय पहुंचे , तो बच्चे उन्हें देखते ही खुश हो उठे। जितु सैनी इन बच्चों के बीच पहुंचकर खुद बच्चे बन गए और उन्होंने बच्चों को लाड़ और दुलार किया। उनसे बातचीत की। उनके हाव भाव समझे तथा जन्मदिन की खुशियां इन बच्चों के बीच बांटी। चॉकलेट, मिठाई, कपड़े जैसे उपहार पाकर बच्चों के चेहरे पर जो खुशी और चमक दिखाई दी, उसने सैनी के जन्मदिन सेलिब्रेशन की खुशियों को हजारों गुना बढ़ा दिया।
बता दे की सैनी अपना जन्म जन्मदिन पिछले 4 वर्षों से मूक-बधिर बच्चों के साथ मना रहे हैं सैनी ने बच्चों संग समय बिताते हुए उन्हें पार्टी दी एवं बच्चों संग केक भी काटा इस मौके पर सैनी ने कहा कि बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने से मन को शांति व सुख मिलता है जन्मदिन मनाना अच्छी बात है लेकिन अगर इस दिन बजाय फालतू खर्च करके अगर जरूरतमन्दों की सहायता की जाए तो एक नई मिसाल कायम होगी।
इस कार्यक्रम के दौरान मित्र मंडल के सुरेश चौहान, सुनील भानु , मुकेश टाक, दिनेश सोलंकी, मनोहर कच्छावाह, रणजीत सैनी ,गोपाल भाटी, संस्था के संचालन कर्ता अंजना शर्मा सहित विद्यालय परिवार के स्टाफ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-मेहराम गहलोत पीपाड़ शहर जोधपुर

विमंदित आवासीय विधालाय में अपना जन्मदिन मनाते हुए जितु सैनी।

Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वैष्णो देवी जाने वालों के लिए अच्छी खबर, रोडवेज ने जयपुर से शुरू की बस, जानें समय और किराया

Tue Jul 5 , 2022
वैष्णो माता के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान रोडवेज ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। जयपुर। वैष्णो माता के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। […]

You May Like

Breaking News