हैपेटाइटिस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली Virafin क्यों कोरोना के खिलाफ है उम्मीद की किरण, समझें विस्तार से


  • ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने जाइडस कैडिला की विराफिन को कोरोना में इलाज के लिए दी मंजूरी
  • विराफिन का इस्तेमाल मूल तौर पर हैपेटाइटिस सी और बी के इलाज में किया जाता है
  • इसके फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल के दौरान ज्यादातर मरीज सातवें दिन ही कोरोना नेगेटिव हो गए
  • भारत में कुल 20-25 केंद्रों पर 250 मरीजों पर विराफिन यानी PegIFN का फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल हुआ है

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हाहाकार जैसी स्थिति है। रेमडेसिविर, फैबी फ्लू जैसी दवाईयों की किल्लत है तो मेडिकल ऑक्सिजन की मांग भी कई गुना बढ़ चुकी है। समय से जरूरतमंदों को दवाइयां और ऑक्सिजन नहीं मिलने से कई मरीज मौत की मुंह में चले जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में शुक्रवार को एक बहुत राहत वाली खबर आई। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला की दवा विराफिन के इमर्जेंसी यूज की इजाजत दे दी। कोरोना महामारी की दिन ब दिन गंभीर होती जा रही स्थिति के बीच विराफिन उम्मीद की एक नई किरण साबित हो सकती है। आइए समझते हैं कि क्या है विराफिन और क्यों यह भारत के लिए उम्मीद जगाने वाली है।

क्या है विराफिन?
जाइडस कैडिला की एंटी-वायरल दवा विराफिन का इस्तेमाल हैपेटाइटिस सी और बी के इलाज में किया जाता है। इस दवा का मेडिकल नाम ‘पेजिलेटेड इंटरफेरन अल्फा-2बी’ यानी PegIFN है। हैपेटाइटिस के इलाज में इसके कई डोज दिए जाते हैं। डीसीजीआई ने इसे वयस्कों में कोरोना वायरस के मध्यम संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। ऐसा इसके क्लीनिकल ट्रायल के नतीजों के आधार पर किया गया है। कोरोना के इलाज में इसके सिंगल डोज का इस्तेमाल होगा। स्पष्ट है कि इस दवा का मूल तौर पर इस्तेमाल हैपेटाइटिस के इलाज में होता है। अब इसे कोरोना के इलाज के लिए रीपर्पज्ड किया गया है।

इस महीने की शुरुआत में कैडिला ने DCGI की मांगी थी मंजूरी
जायडस कैडिला ने अप्रैल की शुरुआत में डीसीजीआई से PegIFN को कोरोना के इलाज में इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी। फेज-3 के क्लीनिकल ट्रायल में इस दवा का कोरोना मरीजों पर बहुत ही शानदार रिजल्ट मिला था। आखिरकार, DCGI ने इसके इमर्जेंसी यूज की इजाजत दे दी है। बिना डॉक्टर की सलाह के विराफिन को नहीं लिया जा सकता है और ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। यह दवा बिना प्रिस्क्रिप्शन के नहीं मिलेगी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आनंदपाल एनकाउंटर केस: 90 को नकद इनाम, 9 पुलिसकर्मियों को विशेष पदोन्नति, वसुंधरा सरकार में एनकाउंटर को फर्जी बता पुलिसवालों पर दर्ज हुई थी FIR

Fri Apr 23 , 2021
24 जून 2017 को पुलिस ने चुरू जिले के मालासर में श्रवण सिंह राजपूत के घर में छिपे आनंदपाल सिंह को मार गिराया था जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार में चर्चित गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस में शामिल 9 […]

You May Like

Breaking News