खाटूश्यामजी मंदिर हादसे के बाद सीकर कलेक्टर चतुर्वेदी को हटाया:रिश्वत के आरोपी प्रतीक झाझड़िया बुनकर संघ MD, जोधपुर उत्तर कमिश्नर राजेन्द्र सिंह कविया APO


जयपुर। गहलोत सरकार ने देर रात 10 IAS अफसरों के तबादले किए हैं। खाटूश्यामजी मंदिर हादसे की गाज सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी पर गिरा दी गई है। चतुर्वेदी को जिला कलेक्टर पोस्ट से हटाकर उनका तबादला जॉइंट सेक्रेट्री, PHED डिपार्टमेंट और मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन पोस्ट पर किया गया है। चतुर्वेदी की जगह डॉ अमित यादव को सीकर का नया जिला कलेक्टर लगाया गया है। यादव जयपुर में स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के जॉइंट सीईओ पद पर काम कर रहे थे। सरकार ने अजमेर के डिविजनल कमिश्नर IAS भंवरलाल मेहरा को राजस्थान टैक्स बोर्ड अध्यक्ष का एडिशनल चार्ज सौंपा है।

रिश्वत के आरोपी प्रतीक झाझड़िया बुनकर संघ MD, जोधपुर नगर निगम उत्तर कमिश्नर राजेन्द्र सिंह कविया APO

IAS अफसरों के अलावा रिश्वत के आरोप में APO चल रहे इंडियन पोस्टल सर्विस के प्रतीक झाझड़िया की पोस्टिंग राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड जयपुर में MD की पोस्ट पर कर दी गई है। जून 2021 में झाझड़िया को 3 लाख रुपए रिश्वत लेते तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह श्रम आयुक्त के पद पर डेपुटेशन पर काम कर रहे थे। श्रम आयुक्त के पद पर पहले IAS अधिकारियों की ही नियुक्ति होती थी, लेकिन राजनीतिक संबंधों के कारण झाझड़िया राज्य में डेपुटेशन पर आए हुए हैं। झाझड़िया भारतीय डाक सेवा में वर्ष 2011 का बैच के अफसर हैं। मूल रूप से झुंझुनूं के रहने वाले हैं। CM गहलोत के गृह जिले में नगर निगम जोधपुर उत्तर की पोस्ट पर कमिश्नर लगे RAS राजेन्द्र सिंह कविया को आगामी आदेशों तक APO कर दिया गया है। उन्हें अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग जयपुर में देनी होगी। सूत्रों के मुातबिक जोधपुर में लगातार जनप्रतिनिधियों और लोगों से CM को उनकी शिकायतें मिल रही थीं।

APO रोहित गुप्ता को सचिव, वित्त विभाग,बजट पोस्ट पर लगाया

DOP (कार्मिक) विभाग की ओर से जारी IAS तबादला लिस्ट में अजिताभ शर्मा को राजस्थान टैक्स बोर्ड अजमेर के चेयरमैन पद से ट्रांसफर कर जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में चेयरमैन और एमडी का जिम्मा सौंपा गया है। APO चल रहे रोहित गुप्ता को सचिव, वित्त विभाग, बजट के पद पर लगाया गया है। सुधीर कुमार शर्मा को सचिव वित्त बजट से हटाकर मिशन निदेशक NHM जयपुर लगाया गया है। कुमारी रेणु जयपाल को महिला अधिकारिता विभाग और पंचायती राज महिला अधिकारिता विभाग की कमिश्नर पोस्ट से हटाकर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) जयपुर की एमडी का जिम्मा सौंपा गया है। पुष्पा सत्यानी को एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रुडसीको जयपुर से हटाकर महिला अधिकारिता विभाग पंचायती राज जयपुर में कमिश्नर बनाया गया है।

पुखराज सेन को VAT एंड IT, कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के एडिशनल कमिश्नर पद से हटाकर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रूडसीको जयपुर की पोस्ट पर लगाया गया है। जॉइंट सेक्रेट्री कार्मिक विभाग मुकुल शर्मा को डायेक्टर,सिविल एविएशन जयपुर, एनर्जी डिपार्टमेंट के जॉइंट सेक्रेट्री अतुल प्रकाश को नगर निगम जोधपुर उत्तर का कमिश्नर बनाया गया है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधानसभा में केजरीवाल सरकार आज पेश करेगी विश्वास प्रस्ताव, सत्र के हंगामेदार रहने के आसार

Mon Aug 29 , 2022
दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। सीएम अरविंद केजरीवाल आज विधानसभा के विशेष सत्र में अपनी सरकार के लिए विश्वास मत प्रस्तुत करेंगे। वहीं बीजेपी सत्ताधारी दल को घेरने की तैयारी […]

You May Like

Breaking News