बड़ी खबर : सीएम का संवेदनशील निर्णय, बीकानेर की 6 तहसीलों सहित 12 जिलों की 69 तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित


सीएम का संवेदनशील निर्णय, बीकानेर की 6 तहसीलों सहित 12 जिलों की 69 तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित

जयपुर@जागरूक जनता। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खरीफ-2021 के दौरान सूखे से फसल खराबे की ग्राउंड ट्रूथिंग रिपोर्ट के आधार पर बीकानेर की 6 तहसीलों सहित प्रदेश के 12 जिलों की 69 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित करने की मंजूरी दी है। गहलोत के इस संवेदनशील निर्णय से सूखा प्रभावित किसानों को बड़ी राहत मिल सकेगी। 

उल्लेखनीय है कि ग्राउंड ट्रूथिंग की रिपोर्ट के आधार पर इन तहसीलों के 744 गांवों में खरीफ की फसल में सूखे से 33 प्रतिशत या इससे अधिक खराबे का आकलन किया गया है। इसके आधार पर मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) मानदंडों के अनुसार इन तहसीलों में राहत गतिविधियों के संचालन एवं प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान वितरण की स्वीकृति दी है।

इस रिपोर्ट के आधार पर बाड़मेर की 16, जोधपुर की 10, जालोर एवं जैसलमेर की 9-9, बीकानेर एवं पाली की 6-6, अजमेर जिले की 4, डूंगरपुर की 3, सिरोही एवं नागौर की 2-2 तथा हनुमानगढ़ एवं चूरू की एक-एक तहसीलों में खराबे का आकलन किया गया है। इनमें 10 जिलों की 64 तहसीलों को गंभीर श्रेणी सूखाग्रस्त तथा डूंगरपुर की 3 एवं नागौर की 2 तहसीलों को मध्यम श्रेणी सूखाग्रस्त घोषित करने की श्री गहलोत ने मंजूरी प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने पूर्व में अतिवृष्टि से खरीफ की फसल में हुए खराबे से प्रभावित 7 जिलों के 3704 गांवों को भी अभावग्रस्त घोषित करने की मंजूरी दी थी।  


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सभी जिला कलेक्टरों को दीपावली के दिन ध्वनि एवं वायु प्रदूषण स्तर की जांच करवाने के निर्देश,बीकानेर में विरोध बाद प्रशासन ने मांगे मानी

Fri Oct 29 , 2021
सभी जिला कलेक्टरों को दीपावली के दिन ध्वनि एवं वायु प्रदूषण स्तर की जांच करवाने के निर्देश,बीकानेर में विरोध बाद प्रशासन ने मांगे मानी जयपुर/बीकानेर@जागरूक जनता। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को पटाखों से उत्पन्न ध्वनि प्रदूषण […]

You May Like

Breaking News