वरिष्ठ खिलाडिय़ों का सम्मान अच्छी परम्परा: डॉ. कल्ला


वरिष्ठ खिलाडिय़ों का सम्मान अच्छी परम्परा: डॉ. कल्ला

बीकानेर@जागरूक जनता । मास्टर बच्ची क्लब समिति की ओर से होली स्नेह मिलन समारोह व वरिष्ठ फुटबाल खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह सूरदासाणी बगेची में रखा गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता जर्नादन कल्ला ने कहा कि वरिष्ठ खिलाडिय़ों का सम्मान एक अच्छी परम्परा है। इससे उनका ने केवल मनोबल बढ़ता है,बल्कि नये खिलाडिय़ों के लिये वे प्रेरणास्पद बनते है। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेश चूरा ने कहा कि वरिष्ठ खिलाडिय़ों के खेल के प्रति समर्पण को कभी भूलाया नहीं जा सकता। कर्मचारी नेता महेश व्यास ने कहा कि अपने समय के इन खिलाडिय़ों ने बीकानेर का परचम प्रदेश व देश में फहराकर नये खिलाडिय़ों के लिये मिशाल साबित हुए है। समाजसेवी देवकिशन चांडक ने कहा भी इस प्रकार के आयोजन को आने वाली पीढ़ी के लिये प्रेरणादायक सिद्व होंगे। समारोह में पंडि़त राजेन्द्र किराडू ने भी विचार रखे। समिति के भरत पुरोहित ने बताया कि समारोह में वरिष्ठ खिलाड़ी उदयकरण जागा की धर्मपत्नी बालू देवी,सरदार सिंह पडि़हार,महेश पुरोहित,भंवर धोबी,विक्रम ङ्क्षसह,जमन छंगाणी,विजय शंकर हर्ष,शंकर पुरोहित,रहमत अली को मास्टर बच्ची अवार्ड देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पांच साल से खाकी से लुकाछिपी खेल रहा आरोपी नोखा पुलिस के हत्थे चढ़ा

Thu Mar 25 , 2021
पांच साल से खाकी से लुकाछिपी खेल रहा आरोपी नोखा पुलिस के हत्थे चढ़ा बीकानेर@जागरूक जनता। जिले की नोखा पुलिस ने चेक अनादरण के मामले में पिछले पांच वर्ष से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है । एसपी प्रीति द्वारा […]

You May Like

Breaking News