क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थाकन द्वारा ‘आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ’ के संदेश के साथ जयुपर शहर में ‘बाइकर्स रैली’ निकाली

Date:

जयपुर. झोटवाडा रोड, बनीपार्क, जयपुर में स्थित महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थाुन, सीसीआरएएसआयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “8वें आयुर्वेद दिवस 2023”के अन्तार्गत दिनांक 05.11.2023 को प्रात: 7.00 बजे से 7.45 बजे तक बाईकर रैली का आयोजन किया गया, रैली जवाहर सर्किल से रवाना होकर टोंक रोड, एसएमएस हॉस्पिटल, अजमेरी गेट, न्यूी गेट, चौडा रास्ताा, त्रिपोलिया गेट, बडी चौपड, सुभाष चौक होते हुये जलमहल पर समाप्तम हुआ। रैली का शुभारंभ संस्थाकन के प्रभारी डॉ. बी.आर. मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। उक्तए रैली में जयुपर बाईकर्स के समन्वकय से जयपुर शहर के आठ प्रोफेशनल बाईकर्स ग्रुप के लगभग 120 बाईकर्स ने भाग लिया। रैली में जयपुर के तीन ऐतिहासिक स्थकल अलबर्ट हॉल, हवामहल एवं जलमहल से होकर गुजरी।

रैली का उदे्श्यह ‘आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ’ अभियान के तहत आमजन को आयुर्वेद के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना तथा आयुर्वेद को अपनाने के लिये प्रेरित करना था। उक्तू रैलीके दौरान सम्पूयर्ण मार्ग पर लोगो में भारी उत्सानह देखा गया तथा इस दौरान लोगो को रैली की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करते हुये देखा गया। रैली के दौरान जगह जगह पर यातायात नियंत्रण करने हेतु पुलिस द्वारा सभी मार्ग एवं चौराहो पर यातायात पुलिस के पुख्ता इंतजाम किये गये। रैली का समापन समारोह जलमहल पर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य‍ अतिथि के रूप में प्रोफेसर संजीव शर्मा, माननीय कुलपति महोदय,राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्वविद्यालय (डी. नोवो) जयपुररहे। समारोह के प्रारंभ में संस्थाीन प्रभारी डॉ. बी.आर. मीणाने मुख्य् अतिथि कापुष्पोगुच्छव एवं स्मृपति चिन्हा देकर स्वािगत किया तथा मुख्य् अतिथि द्वारा अपने सम्बो धन में वहां पर उपस्थित बाईकर्स ग्रुप के पदाधिकारियों, प्रतिभागियों एवं आमजन को अपने उतम स्वायस्य् के लिये आयुर्वेद की जीवनशैली अपनाने तथा आयुर्वेदिक उपचार को सामान्या रोगों की चिकित्साप के लिये अधिक से अधिक अपनाने पर जोर दिया। मुख्यर अतिथि एवं संस्थातन प्रभारी द्वारा बाईकर्स ग्रुप के सभी पदाधिकारियों को स्मृअति चिन्ह। व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मा नित किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को विशेष रूप से तैयार की गयी आयुष किट प्रदान की गई।

संस्था न के प्रभारी डॉ. बी.आर. मीणा ने कहा कि युवाओं को ‘आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ’ अभियान से जोड़कर एक मजबूत और स्वस्थ भारत का भविष्य बनाया जा सकता है। आयुर्वेद दिवस के आयोजन का उद्देश्य भारत की हजारों साल पुरानी आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्कृति को वैश्विक मंच पर ले जाना और आयुर्वेद को दुनिया भर में आम लोगों की जीवनशैली का हिस्सा बनाना है। विभिन्न शहरों में ये बाइकर्स रैलियां निश्चित रूप से युवाओं को आयुर्वेद और देश की अन्य पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी।
कार्यक्रम के समापन स्थकल पर सभी प्रतिभागियों के लिये समुचित अल्पाेहार की व्यूवस्थाो आयोजकों द्वारा की गई। कार्यक्रम के अंत में डॉ. वी.बी. कुमावत, वरिष्ठा अनुसंधान अधिकारी ने मुख्यो अतिथि, कर्मचारियों, प्रतिभागियों, पुलिसकर्मिकयों, प्रेस एवं प्रिन्टी मीडिया को उनके सहयोग के लिये हार्दिक धन्य‍वाद दिया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

रामायण गाथा कल्पना नहीं, चीन ने भी खोजे “प्रभु श्रीराम के पदचिह्न”

प्रभु श्रीराम का अस्तित्व और रामायण कल्पनातीत नहीं हैं।...