जल्द जारी होगी रीट 2022 परीक्षा की विज्ञप्ति, शिक्षा मंत्री ने ली महत्वपूर्ण बैठक


रीट के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम के सम्बंध में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

जयपुर@जागरूक जनता। शिक्षा विभाग से रीट 2022 परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है । बताया जा रहा है रीट परीक्षा के लिए विज्ञप्ति शीघ्र ही ज़ारी करेगा। यह निर्णय सोमवार को शिक्षामंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में सचिवालय में रीट 2022 की विज्ञप्ति ज़ारी करने व आयोजन के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। डॉ .कल्ला ने बताया कि रीट परीक्षा का आयोजन शुचितापूर्वक करवाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सभी परीक्षा केंद्र यथासंभव जिला मुख्यालयों पर और सरकारी भवनों में ही बनाने तथा परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में पारियों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि रीट के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम निर्धारित कर लिया गया है जिसे जल्द ही ज़ारी कर दिया जाएगा ताकि परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने कहा कि विभाग रीट 2022 के आयोजन के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में परीक्षा का आयोजन ज़िला परीक्षा संचालन समिति करेगी जो जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्य करेगी व प्रत्येक जिलेे में एडीएम को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। गोयल ने कहा कि परीक्षा पेपर जिला मुख्यालयों पर ट्रेजऱी में ही रखवाएं जाएंगे। बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम, समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक डॉ रश्मि शर्मा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मंत्री सहित विभाग के सभी उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी के लिए कब तक कमाई छोड़कर लड़ाई करते रहेंगे किसान..

Mon Mar 28 , 2022
जागरूक जनता। न्यूनतम समर्थन पर खरीद की गारंटी के लिए कृषि उपज मंडी अधिनियम 1961 एवम नियम 1964 में संशोधन कर नीलामी बोली न्यूनतम समर्थन मूल्य से आरम्भ करने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दामों में उपजों के क्रय-विक्रय […]

You May Like

Breaking News