रक्षाबंधन 22 अगस्त को, बाधक नहीं भद्रा का साया, पूरे दिन बंधेगी राखी


-बहनें पूरे दिन सजा सकेगी भाई की कलाई पर स्नेह की डोर

जयपुर. रक्षाबंधन के दिन इस बार भद्रा का साया नहीं होने से बहनें पूरे दिन स्नेह की डोर से भाइयों की कलाइयां सजा सकेंगी। इस वर्ष रक्षाबंधन 22 अगस्त को है। ज्योतिषाचार्य अक्षय शास्त्री के अनुसार इस साल रक्षाबंधन के दिन श्रावण पूर्णिमा, धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग का शुभ संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में इन संयोग को उत्तम माना गया है। रक्षाबंधन को बनने वाले ये तीन खास संयोग भाई-बहन के लिए लाभकारी साबित होंगे।

रक्षाबंधन के दिन 22 अगस्त को सुबह 10 बजकर 34 मिनट तक शोभन योग रहेगा। यह योग शुभ फलदायी होता है। इसके साथ ही रक्षाबंधन के दिन रात 7 बजकर 40 मिनट तक धनिष्ठा योग रहेगा।

राखी बांधने के लिए 12 घंटे 11 मिनट रहेंगे शुभ
आमतौर पर भद्रा के कारण बहनों को राखी बांधने के लिए समय कम ही मिलता रहा है। इस बार भद्रा नहीं होने से राखी बांधने के लिए 12 घंटे और 11 मिनट की अवधि का दीर्घकालीन शुभ मुहूर्त है। राखी सुबह 5 बजकर 50 मिनट से शाम 6 बजकर 03 मिनट तक कभी भी बांधी जा सकेगी।

रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त
रक्षा बंधन : रविवार 22 अगस्त

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ 21 अगस्त शाम 3.45 बजे
पूर्णिमा तिथि समापन 22 अगस्त शाम 5.58 बजे

शुभ मुहूर्त : सुबह 5.50 मिनट से शाम 6.03 मिनट
दोपहर 1.44 से 4.23 मिनट तक

अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.04 से 12.58 मिनट तक
अमृत काल सुबह 9.34 से 11.07 तक

भद्रा काल : 23 अगस्त सुबह 5.34 से 6.12 तक


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानसून: राजस्थान में जमकर बरसा पानी, 419 बांध अब तक खाली

Thu Jul 29 , 2021
राजस्थान में भले ही मानसून की भारी बारिश ने जमकर भिगोया और कुछ इलाके पानी-पानी हो गए। इसके बावजूद प्रदेश के 419 बांध अब तक खाली पड़े हैं। जबिक मात्र 16 बांध ही पूर्ण से भरे हुए हैं। जयपुर। राजस्थान […]

You May Like

Breaking News