ओपन बोर्ड: पूरक परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन एक मार्च से


10 वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को राहत

जयपुर। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर (Rajasthan State Open School Jaipur) की 10वीं व 12वीं कक्षा के लिए होने वाली पूरक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च से शुरू हो जाएंगे। इस संबंध में बोर्ड सचिव ने सभी सन्दर्भ केंद्र प्रभारियों को आदेश जारी किए हैं। अब पूरक परीक्षा के साथ-साथ ड्यू पेपर के भी आवेदन भरे जा सकेंगे। ये आवेदन राज्य भर के करीबन 700 सन्दर्भ केंद्रों के माध्यम से किए जाएंगे। गौरतलब है कि कोरोना के चलते इस वर्ष माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के परिणाम देरी से जारी हुए हैं। इस साल लगभग 2500 विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे।

कोरोना प्रभावित छात्रों को मिलेगा एक और मौका
पिछले साल कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए विद्यार्थियों को भी ओपन बोर्ड द्वारा परीक्षा का एक और अवसर प्रदान किया गया है। बोर्ड ने निर्देश में स्पष्ट किया है कि जो विद्यार्थी परीक्षा अवधि में कोरोना पॉजिटिव थे या इससे सम्बंधित कारणों से परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके थे, उन विद्यार्थियों को अधिकृत चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र के साथ आवेदन करने पर पूरक परीक्षा के साथ अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जाएगा।

ये हैं आवेदन की तिथियां
1 मार्च- 15 मार्च-बिना विलम्ब शुल्क
16 मार्च – 20 मार्च-50 रु प्रति विषय विलंब शुल्क
21 मार्च – 25 मार्च-500 रु असधारण विलंब शुल्क


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजय देवगन ने शूरू की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग

Sat Feb 27 , 2021
मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने शनिवार को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग शुरू कर दी। शेयर तस्वीर में अभिनेता स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि संजय लीला भंसाली उसकी बगल में खड़े हुए […]

You May Like

Breaking News