डूंगर कॉलेज में रोजगार संभावना विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन


बीकानेर@जागरूक जनता। महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय एवं रोजगार प्रकोष्ट के संयुक्त तत्वाधान मे शनिवार को ‘‘कम्पनी सचिव’’ में रोजगार संभावना’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ‘‘राजीव गांधी स्मार्ट रूम’’ में आयोजित किया गया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. आर.के. पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य वक्ता ICSI बीकानेर चेप्टर की चेयरपर्सन श्रीमती भानवी चौधरी थी। कार्यशाला में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन में पेशेवर पाठ्यक्रम पर अधिकाधिक जोर देकर अपना कैरियर बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यशाला की मुख्य वक्ता श्रीमती भानवी चौधरी ने कम्पनी सचिव में रोजगार संभावना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की, अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान वैश्वीकरण के युग में पेशेवर पाठ्यक्रमों का अत्यन्त महत्व हैं। अतः कम्पनियों का संचालन बिना कम्पनी सचिव के संभव नहीं है, कम्पनी सचिव कम्पनी का वैधानिक सलाहकार होता है। अतः कम्पनी के वैधानिक प्रावधानों को लागू करके कम्पनी का संचालन कम्पनी सचिव करता है। इस कार्यशाला में ICSI के पूर्व चेयरमेन एस.के. हर्ष द्वारा अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को बताया कि कम्पनी सचिव पाठ्यक्रम में रोजगार संभावनाएं अत्यधिक है तथा प्रतियोगिता कम है। कार्यक्रम में लोक प्रशासन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. साधना भण्डारी ने भी अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया। वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमार ठठेरा ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित कुमार वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रोजगार प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. देवेश खण्डेलवाल श्री सीताराम चाहलिया, श्री गणेश नारायण मून्धड़ा, श्री ओमप्रकाश, डॉ. संदीप यादव व अनेक संकाय सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में ICSI की टीम द्वारा महाविद्यालय के कार्यवाहक उपाचार्य डॉ. इन्द्रसिंह राजपुरोहित से शिष्टाचार भंेट कर उनका सम्मान किया गया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्यपाल मिश्र से कुलपति प्रो.RAगुप्ता ने मुलाकात कर राज्यपाल राहत कोष में सौंपा इक्यावन लाख रुपए का चेक

Sun Apr 3 , 2022
तकनीकी शिक्षा में सिरमौर होने के साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति आर ए गुप्ता की अग्रणी भूमिका जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र से राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति प्रो. आर. ए. गुप्ता ने […]

You May Like

Breaking News