एसपी प्रीति की नयाशहर पुलिस ने लगाई एक और हैट्रिक,अबकी बार चारण का सीधा वार गैंग पर, खुलेंगे कई राज


बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर खाकी की लेडी कप्तान प्रीति की टीम वारदातों का खुलासा करने में मास्टर माइंड है, जंहा विगत महीनों से कई बड़ी वारदातों का पर्दाफाश करके इनमें संलिप्त बदमाशों को दबोचकर हैट्रिक पर हैट्रिक लगाई जा रही है । इसी कड़ी में नयाशहर थाने ने एक और हैट्रिक लगाते हुए ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना को दबोचकर कालकोठरी में पहुंचाया है । यह कार्यवाही एसपी प्रीति के सुपरविजन में एडिशनल एसपी सिटी शैलेन्द्र सिह इन्दौलिया, सीओ सिटी सुभाष शर्मा के नेर्तत्व में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के निर्देशन में की गई है । पकड़े गए आरोपी ने गत दिनों नयाशहर थाना क्षेत्र के पाबूबारी में अलमारी ठीक करने के बहाने वृद्ध महिला को अपनी ठगी का शिकार बना कर सोना चांदी के जेवरातों व नकदी ले उड़ा था । दिनदहाड़े शहर में हुई इस घटना पर एसपी प्रीति ने गम्भीरता से लिया और शहर में हो रही नकबजनी, ठगी की वारदातों का खुलासा कर प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष टीम के गठन के निर्देश दिए । एसपी के निर्देश की पालना में एडिशनल एसपी सिटी शैलेन्द्र सिह इन्दौलिया, सीओ सिटी सुभाष शर्मा के नेर्तत्व में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया । टीम में रामचन्द्र उनि, हेडकांस्टेबल वेदपाल, कॉन्स्टेबल रामनिवास,भुरसिह,बलवीर सिंह को शामिल किया गया । थानाधिकारी चारण की टीम ने ठगी के इस मामले से जुड़े हर एक पहलू पर फोकस किया, घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पुलिस टीम को आरोपियों के अंतरराज्यीय गिरोह होने का पता चला । इस पर पुलिस टीम ने होटलों के रिकॉर्ड को चेक किया तो भवानी होटल में आरोपियों के रुकने का रिकॉर्ड मिला, आरोपियों ने होटल के रिकॉर्ड में अपने आप को ताला चाबी बनाने वाला बताया । पुलिस टीम ने होटल के रिकॉर्ड से गिरोह को नामजद किया । इस दौरान पुलिस टीम को इत्तला मिली कि गिरोह के सदस्य फिर बीकानेर आ धमके है जिस पर नयाशहर थानाधिकारी चारण की टीम ने गिरोह के सदस्य पर धावा बोल दिया जिसमें आरोपी धरा गया । पकड़े गए आरोपी की पहचान सतनाम सिंह गुरमीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह गुलाबसिह जाति सिकलीगर सिख उम्र 24 साल निवासी 260 दत्तनगर 1 अजवा रोड पुलिस थाना बापोड वडोदरा ( गुजरात ) के रूप में हुई है । पकड़े गए आरोपी ने बीकानेर शहर में दो वारदाते करना स्वीकार किया है तथा पुर्व मे वडोदरा में वारदात करना भी स्वीकार किया है । वारदात का खुलासा करने मे हेडकांस्टेबल वेदपाल व कॉन्स्टेबल रामनिवास का विशेष योगदान रहा है । पुलिस टीम आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की सम्भावना है ।

यह है घटनाक्रम—-
नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि बीते माह 18 मार्च को परिवादिया वईदा पत्नी मो. इकबाल निवासी पाबूबारी के अन्दर डिडूसिपाईयो का मोहल्ला ने नयाशहर थाने में रिपोर्ट दी कि हमारे मोहल्ले कि गली में सरदार अलमारीयों के ताला ठीक करने वाले की आवाज लगा रहे थे,तो मेरे घर कि एक अलमारी का लॉक खराब था तो हमने उन दोनो सरदार को लॉक ठीक करने व चेक करने के लिए कहा तो वे घर के अन्दर आ गये और अलमारी को चेक करने लगे थोडी देर बाद मेरे को कहा कि लोक कि पत्ती खराब है जो हमे बाजार से लानी पड़ेगी तो मेरे से 20 रुपये लेकर दोनो सरदार पत्ती लाने चले गये काफी देर तक आए नही तो हम ने अलमारी को चेक किया तो अलमारी मे घर का किमती समान दो सोने की अगुठी , 25 ग्राम , दो जोडी सोने के टॉप्स 2-5 ग्राम एक चांदी का हार , सेट 7 नाक के लोंग सोने के दो सोने की नाक की बालीया एक चांदी का बुदा ओर तकरीब 55 हजार रुपये नगदी अलमारी से गायब थे जो सरदार हमारे से ठगी करके ले गये । जिस पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच रामचन्द्र उनि को सोंपी गई ।
गिरोह का वारदात करने का शातिराना तरीका
आरोपी अपने शौक पुरे करने के लिए शहर मे आते तथा मौहल्ले मे अलमारियों के ताले ठीक करवाने की आवाज लगाते तथा घर के अन्दर महिला / वृद्धजन वाले घर को टारगेट करते तथा उनको बातो मे लेकर कोई सामान आदि लाने के दुर भेज देते तथा पीछे से अलमारी के ताले खोलकर कीमती सामान व नगदी निकाल कर फरार हो जाते उसके बाद सीधे गुजरात चले जाते कुछ समय बाद मे पुनः आते तथा वारदात कर फरार हो जाते । 


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाह रे निगम.. चला बाजारों में नियमों का पाठ पढ़ाने, जबकि खुद नगर निगम के कर्मचारी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, देखे वीडियो

Tue Apr 6 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता । नियमो की अगर बात करें तो वो सिर्फ आमजन पर ही लागू होते है सरकारी कर्मचारियों पर नहीं.. जी हां हम बात कर रहे है नगर निगम की जो एक तरफ नियमों का हवाला देकर गाइडलाइन की […]

You May Like

Breaking News