जादूगर गहलोत के पिटारे ने बीकानेर के सियासी तबके में मचाई हलचल,इनको मिला मौका,UIT कुर्सी की उल्टी गिनती शुरू..


बीकानेर@जागरूक जनता। प्रदेश की गहलोत सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियों की एक और सूची जारी करते हुए कांग्रेसी तबके में हलचल मचा दी है जिसमे करीब 74 कांग्रेसी नेताओ को तवज्जो दी गई है । इस सूची में राज्य स्तरीय आयोग, बोर्ड के उपाध्यक्ष व सदस्यों को मनोनीत किया गया है,जिसमें विधायक से लेकर कांग्रेसी पदाधिकारी शामिल है । बता दे, इन नियुक्तियों में भी  बीकानेर से भी पांच कांग्रेसी पदाधिकारियों की लॉटरी लगी है, जिनको राज्य के विभिन्न बोर्डो में सदस्य मनोनीत किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा जारी प्रदेश स्तरीय सूची में बीकानेर से राजकुमार किराडू को विप्र कल्याण बोर्ड का सदस्य, सलीम सोढ़ा को राजस्थान मदरसा बोर्ड का सदस्य, अशोक धारणिया को राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड का सदस्य, शब्बीर अहमद को राजस्थान जन अभियोग निराकरण समिति का सदस्य और सुशील आसोपा को बंजर भूमि एवं विकास बोर्ड का सदस्य बनाया गया है ।

सियासी गलियारों में मची हलचल..
वंही इस सूची के बाद मनोनीत सदस्यों के खेमे में खुशियों का माहौल है तो वंही कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की इस सूची के आने के बाद धड़कने बढ़ गई है क्योंकि जयपुर से विश्वस्त सूत्रों से खबर सामने आ रही है कि अगली सूची युआईटी चैयरमेन की आने वाली है जो किसी भी समय दस्तक दे सकती है। ऐसे में बड़े पद की लालसा लगाए बैठे नेता अपने खासमखास के माध्यम से जादूगर गहलोत तक अपनी बात पहुंचा रहे है ताकि जादूगर का जादू उन पर चले और सत्ता का स्वाद चखने का मौका मिले, इस आस में कई कांग्रेसी नेता जयपुर में डेरा डाले हुए है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रहेंगे बीकानेर में...

Mon Feb 28 , 2022
बीकानेर । केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मंगलवार को सुबह बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुँचेंगे ।भाजपा देहात ज़िलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बताया कि कुछ समय सर्किट हाऊस ठहरने के बाद सुबह 09 बजे नोखा में शहीद जगदीश बिश्नोई की […]

You May Like

Breaking News