खाकी कप्तान प्रीति चन्द्रा की टीम का अपराध जगत के धुरंधरों के खिलाफ बड़ा एक्शन, लगाया जम्बो शॉट, पढ़े पूरी खबर


खाकी कप्तान प्रीति चन्द्रा की टीम का अपराध जगत के धुरंधरों के खिलाफ बड़ा एक्शन, लगाया जम्बो शॉट, पढ़े पूरी खबर

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। जिले में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों व शहर में हत्या, डकैती, लूट जैसे संगीन वारदातों को लेकर एसपी प्रीति चन्द्रा का पारा गर्म मोड़ पर है, और इन सब पर शिकंजा कसने की पूरी प्लानिंग एसपी प्रीति द्वारा की जा रही है । इसी को लेकर प्रीप्लानिंग के साथ अपराधियों की धरपकड़ का विशेष अभियान खाकी कप्तान प्रीति चन्द्रा द्वारा चलाया जा रहा है । जिसके निर्देश उन्होंने अपने जिले के महकमे को दे रखे है । जिसकी पालना के लिए बीकानेर पुलिस दिन रात मेहनत कर रही है, जिसके परिणाम विगत कई सप्ताह से देखने को मिल रहे है । खासकर नयाशहर थाने ने अच्छा प्रदर्शन करते हुवे अपनी छवि को पहले की पहले से और बेहतर किया है । रविवार को धरपकड़ के अभियान के तहत एडिशनल एसपी सिटी शेलेन्द्रसिह इन्दोलिया आईपीएस व सीओ सिटी सुभाष शर्मा आरपीएस के निकट सूपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण के नेत्तृव में नयाशहर थाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है,जिसमे पुलिस टीम ने एक साल से फरार चल रहे तीन आरोपियों को दबोचा है, पकड़े गए तीनो आरोपियों पर जानलेवा हमले सहित भूमाफिया व आर्म्स एक्ट के तहत नयाशहर थाने में मुकदमे दर्ज है, जिसे लेकर थानाधिकारी चारण के नेर्तत्व में पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी प्रयास कर रही थी ।

नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि रविवार को नयाशहर पुलिस द्वारा जानलेवा हमले सहित अन्य मामले में एक साल से फरार चल रहे तीन आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है जिसमे आरोपियों में औमप्रकाश गोदारा पुत्र दुर्गाराम निवासी मोलानिया,असरार अहमद पुत्र इरशाद अहमद निवासी रामपुरा बस्ती,मोहम्मद रिजवी उर्फ महबूब पुत्र चिरागुदीन निवासी बामनी जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया । फिलहाल पुलिस की इनसे पूछताछ जारी है ।

यह है पहली घटना-
नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि विगत वर्ष 1 मार्च 2020 को सोहनसिंह भाटी पुत्र विजयसिंह निवासी रामपुरा बस्ती ने नयाशहर थाने में रिपोर्ट दी कि 1 मार्च 2020 को करीब सुबह 08:30 अपने दोस्त शहनबाज अली उर्फ सोनु की स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर दोस्त की भान्जी की शादी में मायरा में जाने के लिए अपने दूसरे दोस्त भवानी को लेने रामपुरा बस्ती जा रहे थे, जिसमे उसके साथ दोस्त सुरेश बिश्नोई था, इस दौरान रामपुरा बस्ती में घुमते ही सामने से एक बोलेरो डीआई बिना नम्बरी आयी । परिवादी का आरोप है कि ओमा मौलानिया, निर्मल देवडा, असरार, हीरा ढोली व 4,5 अन्य व्यक्ति जिनको परिवादी नही जानता उन्होंने उसके ऊपर जानलेवा हमला करते हुए पिस्टल से फायर किये, संयोग वश गनीमत रही कि गोली उसकी आंख को छूकर निकल गई, इस दौरान शोर शराबा सुनकर मौहल्ले वासी इकट्ठा हो गए तो आरोपी फरार हो गए ।

दूसरी घटना कुछ इस तरह की-
थानाधिकारी चारण के अनुसार विगत वर्ष 31 जुलाई 2020 को सुनील कुमार उर्फ लिपलिया पुत्र हरिकिशन जाति कुम्हार निवासी रामपुरा बस्ती ने पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती बेड से मामला दर्ज कराया कि 31 जुलाई 2020 को समय दोपहर करीब 12.30 पर वो रामदेव भवन के पास गली नम्बर 13 में बैठा था और सामने खड़े खालिद य प्रवीण जावा आपस में बात कर रहे थे । इतने में उसके पास मे आकर तीन मोटरसाइकिले आकर रुकी एक मोटरसाइकिल पर तीन आदमी थे एक पर 2 व एक पर एक था । परिवादी का आरोप है कि आते ही निर्मल देवडा ने हवाई फायर किया और उसको असरार व निर्मल देवडा ने पकड़कर मोटरसाइकिल के बीच में बैठा लिया । मैने रोला किया तो सामने खड़े प्रवीण जावा व खालिद ने बीच बचाव करने की कोशिश की रोला किया तो असरार, निर्मल देवडा, बजरंग मंगलाव, महबूब व राजू कोकाट मेरे बीच में मोटरसाइकिल पर बैठाकर रवाना होकर उसको कानासर फाटक के पास नाइको की शमसान भूमि के पास ले गये और वंहा ले जाकर निचे गिराया तथा थाप मुक्को से मारपीट की । परिवादी की रिपोर्ट पर जानलेवा हमला व आर्स एक्टमे मामला दर्ज किया गया । पुलिस ने इस मामले में आरोपी महबूब उर्फ मोहम्मद रिजवी पुत्र चिरागुदीन मुसलमान उम्र 24 साल निवासी बामनी पुलिस थाना सदर जिला नागौर को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस इस मामले में जांच कर रही है ।

तीसरी घटना में आरोपी जेएनवीसी थाने में वांछित-
विगत वर्ष 11 जनवरी 2020 को लक्ष्मीनारायण पुत्र रामुराम जाति रेगर निवासी शिवबाड़ी ने जेएनवीसी थाने में रिपोर्ट दी कि प्रार्थी के पिता के नाम का एक भुखण्ड वाके खतुरिया कॉलोनी, बीकानेर मे भुखण्ड संख्या सी 204 तादादी 40×60 कुल 2400 वर्गफुट जिसकी वसीयत प्रार्थी के पिता द्वारा दिनांक 07.03.2014 को तीन भाईयो के पक्ष मे कर दी तथा हम तीनो भाई उक्त भुखण्ड पर काबिज हैं । उक्त भुखण्ड पर प्रार्थी व दोनो भाई मिलकर निर्माण कार्य करवा रहे थे । परिवादी के अनुसार घटना से करीब 4 दिन पहले दीपक अग्रवाल व ओमप्रकाश गोदारा उसके भूखण्ड पर आये और धमकियां देने लगे कि प्लॉट हमारा है यहां निर्माण मत करवाना हमने कागज पुछे तो वो लोग हमें जाति सुचक गालियां निकालने लगे । आरोप है कि रात्रि करीब 11.00 बजे के लगभग दीपक अग्रवाल व ओम प्रकाश अपने साथ लोगो को लाकर उसकी बनाई हुई मकान की दीवारों को तोड़ दिया व वहां पर रखे 10 कट्टे सीमेंट भी उठाकर अपने साथ ले गये, परिवादी की रिपोर्ट पर  जेएनवीसी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया । उक्त प्रकरण में भी आरोपी औमप्रकाश गोदारा पुत्र दुर्गाराम निवसी मोलानिया इसमे वांछित है ।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल-
नयाशहर थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण के नेत्तृव में हेडकांस्टेबल गजेन्द्रसिंह, रामचन्द्र, कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र आदि की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोधपुर की मारवाड़ क्लब ने किया बच्ची गोल्ड कप पर कब्जा,बीकानेर की ओर से गौतम ओझा का खेल रहा सराहनीय

Sun Feb 28 , 2021
जोधपुर की मारवाड़ क्लब ने किया बच्ची गोल्ड कप पर कब्जा,बीकानेर की ओर से गौतम ओझा का खेल रहा सराहनीय बीकानेर@जागरूक जनता। मास्टर बच्ची क्लब समिति की ओर से पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित 27 वां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड  […]

You May Like

Breaking News