स्ंविदा में शामिल हो व्यावसायिक शिक्षक व्यावसायिक शिक्षकों ने मंत्री डॉ बीडी कल्ला से मुलाकात की और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन


स्ंविदा में शामिल हो व्यावसायिक शिक्षक व्यावसायिक शिक्षकों ने मंत्री डॉ बीडी कल्ला से मुलाकात की और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर  सौंपा ज्ञापन

बीकानेर@जागरूक जनता। लगभग एक दशक  से प्रदेश के सैंकडों सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सेवाएं दे रहे व्यावसायिक शिक्षकों  ने रविवार को शिक्षा  मंत्री डा बीडी कल्ला से मुलाकात की और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा; इसमें सबसे महत्वपूर्ण मांग निविदा पर कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों को सरकार के माध्यम से संविदा पर समायोजित करने तथा 65 वर्श की उम्र तक जाॅब गारंटी प्रदान करना शामिल  है; व्यावसायिक शिक्षक संघ राजस्थान के बैनर तले बड़ी संख्या में व्यावसायिक प्रशिक्षक  रविवार सुबह शिक्षा मंत्री के बीकानेर स्थित निवास पर पहुंचे उन्होंने ज्ञापन में बताया कि प्रदेश के 905 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक दशक से व्यावसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत विभिन्न प्रकार के टेड संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें कम्पनी के माध्यम से 1810 व्यावसायिक प्रशिक्षक लगाए गए हैं लेकिन विडम्बना की बात यह है कि इनमें से कइयों को लम्बे समय से मानदेय नहीं मिल पाया है, उन्होंने राज्य सरकार के चुनाव घोशण पत्र का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने जाॅब गारंटी का वादा किया है, जिसका लाभ प्रदेश के व्यावसायिक प्रशिक्षकों को भी दिया जाना चाहिए तथा ठेका प्रथा के स्ािान पर सीधे विभाग से इन्हें समायोजित करवाया जाए और नियमित रूप् से वेतन व वेतन बढोत्तरी तथा अन्य लाभ दिए जाए; संभाग अध्यक्ष पवन कुमार बिश्नोई व जिलाध्यक्ष बीरबल के नेतव में प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष महक पारीक, शिवानी  आचार्य, कोषाध्यक्ष रूबी खान, सचिव विनोद,दर्शनी स्वामी, हरपफूल, निर्मल, चित्रा, ज्योति,  दीनदयाल, दिव्यानी, संजू सहित बड़ी संख्या मंे गंगानगर, हनुमानग,, चूरू, बाडमेर सहित अन्य जिलों से व्यावायिक प्रशिक्षक शामिल हुए
प्रतिनिधि मंडल  को शिक्षा मत्री ने आश्वासन दिया कि इस संबंध जल्द  ही विभाग से जनकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में मंगलवार सुबह साढ़े तीन घण्टे रहेगी बिजली कटौती, देखे एरिया

Mon Jan 3 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखाव के कारण मंगलवार को सुबह 07:00 बजे से 10:30 बजे तक बिजली कटौती रहेगी । जिसमे सोनगिरी कुआ , जगमन कुंआ , रामा मोदी , प्रताप माल के पीछे , […]

You May Like

Breaking News