आनासागर जेटी पर जार का फाग महोत्सव-भजन संध्या 27 को


अजमेर। आनासागर झील से आती फाल्गुनी हवा शनिवार को फाग गाती महसूस होगी। लहरों का भजन बरखा से संगम होगा।
मौका रहेगा जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) अजमेर इकाई की ओर से आनासागर जेटी पर होने वाले फाग उत्सव एवं भजन संध्या का।

होली के उपलक्ष्य एवं अजमेर स्थापना दिवस के अवसर पर शाम 6 बजे से 9 बजे तक होने वाले इस आयोजन में फूलों की होली, फाग गीत, नृत्य और भक्ति भाव का सागर हिलोरे लेगा।

जार के अजमेर जिलाध्यक्ष अकलेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम में श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मंडल की ओर से श्रीजीमहाराज के कृपापात्र शिष्य विख्यात भजन गायक अशोक तोषनीवाल सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।

अजमेर सिटीजन काउंसिल, नगर निगम, जिला प्रशासन सहित विभिन्न समाजसेवियों, संगठनों के सहयोग से होने वाले इस आयोजन में कोविड गाइड लाइन की पूर्ण पालना की जाएगी। प्रवेश पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर होगा। श्रद्धालु सोशल डिस्टेंस से बैठेंगे। निर्धारित संख्या होते ही प्रवेश रोक दिया जाएगा। शेष श्रद्धालु आनासागर चौपाटी से भजनों का आनन्द ले सकेंगे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाहन फाइनेंसर से ई-मेल मिलने पर ही हटेगा आर.सी से फाइनेंसर का नाम

Fri Mar 26 , 2021
जयपुर। ऋणशुदा वाहनों के ऋण चुकता प्रमाण पत्र वाहन मालिक को देने के साथ इसकी सूचना वित्त पोषक (फाइनेंसर) को अब परिवहन विभाग कार्यालय में ई-मेल से भी देनी होगी। इसके बाद ही वाहन मालिक द्वारा फॉर्म-35 के साथ आवेदन […]

You May Like

Breaking News