जबलपुर के नाटक “निठल्ले की डायरी” का हुआ मंचन


बीकानेर। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर एंव उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय मरु नाट्य महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को टी एम ऑडिटोरियम, बीकानेर में हुआ।

अकादमी सचिव अनिल कुमार जैन ने बताया कि समारोह के प्रथम दिन 22 मार्च को विवेचना रंग मंडल, जबलपुर के नाटक “निठल्ले की डायरी” का मंचन अरुण पांडे के निर्देशन में किया गया। इस नाटक की मूल रचना स्व. हरिशंकर परसाई की है।

इस नाटक में स्व. हरिशंकर परसाई ने प्रचलित रूढ़ और भ्रष्ट सामाजिक, राजनैतिक विकृतियों पर अपनी कृतियों के जरिये विशिष्ट शैली में प्रहार किया है। इस नाटक में कक्का का पात्र का स्त्रोत परसाई के जीवन संस्मरणों में भी है लेकिन इसके अंदर एक सृजित मौलिकता के दर्शन भी होते है। इस कार्यक्रम के दौरान हेमंत डागा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 

नाटक के दौरान संगीत परिकल्पना मुरलीधर नागराज व गीत इरफान झांस्वी का है। हारमोनियम पर ईशानी मिश्रा, ढोलक पर सुदामा चौधरी, वस्त्र विन्यास संतोष, राजा विवेक, दिलीप तथा रूप सज्जा नवीन चौबे, संतोष राजपूत व प्रकाश व्यवस्था दिलीप झाडे की रही।

नाटक में कक्का का पात्र नवीन चौबे, निठल्ला संतोष राजपूत, गणेश विवेक पाण्डेय, स्वामी शिवशंकर बाबू व चोपडा का पात्र आशुतोष द्विवेदी, सूत्रधार, मौसी व बबुआइन अलंकृति श्रीवास्तव, नर्स ईशानी मिश्रा, चोपड़ा शशांक सोनी, सक्सेना भला आदमी रोहन उपाध्याय, हरिराम मास्टर राजा चौधरी, लठैत पडोसी शोहदा का पात्र सावन सेन, साहब गणेश बाबू राहुल गुप्ता व राम भरोसे आशू धूसिया तथा अंकित पाण्डेय व बसंत पाण्डेय ने पडोसी शोहदा लठैत के पात्र निभाए। इस कार्यक्र्म का संचालन दयानन्द शर्मा ने किया।

आयोजकों ने बताया की कल दूसरे दिन 23 मार्च को दी राइजिंग सोसायटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर, भोपाल के नाटक आई एम सुभाष का मंचन दिनेश नायर के निर्देशन में तीसरे दिन 24 मार्च को दी परफोर्मेस कल्चरल सोसायटी, उदयपुर के नाटक वृहन्नलाका मंचन कविराज लाइक के निर्देशन में होगा तथा समारोह में समापन पर 25 मार्च को थिएटर फॉर थिएटर, चंडीगढ़ के नाटक शहीद उधम सिंह आज़ाद के मंचन से होगा। जिसका निर्देशन सुदेश शर्मा द्वारा किया जाएगा।

बीकानेर में मंचित हो रहे इस नाटक को देखने विपिन पूरोहित, दिलीप सिंह भाटी, जया पारीक, जीतू पारीक, अशोक जोशी, हिमांशु व्यास, जयदीप उपाध्याय, तरूण गौड़, के के रंगा, दिनेश ओझा सहित रंगकर्म से जूड़े कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। कोविड- 19 गाइडलाइन की पालना के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिठाई दुकानों पर निरीक्षण कर शुद्धता की जांच हो, उपभोक्ता मंच ने दिया कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Wed Mar 23 , 2022
बीकानेर। उपभोक्ता जागरण मंच के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर के नाम बुधवार को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में बताया गया कि आम उपभोक्ता के हित को ध्यान में रखते हुए मुख्य बाजारों में स्थित मिठाई की दुकानों पर पुरानी बासी […]

You May Like

Breaking News