18 रेलसेवाओं के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के समय में बढोतरी


जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 18 रेलसेवाओं के उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर रेलसेवाओं में पानी भरने के लिए ठहराव समय में बढोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त रेलसेवाओं में पानी भरने के लिए ठहराव के समय में तुरन्त प्रभाव से निम्नानुसार बढोतरी की जा रही है:-

  1. गाडी संख्या 12372, बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा चूरू स्टेशन पर पुराना समय 09.00 बजे आगमन व 09.05 बजे प्रस्थान (05 मिनट ठहराव) के स्थान पर 08.55 बजे आगमन व 09.05 बजे प्रस्थान (10 मिनट ठहराव) करेगी।
  2. गाडी संख्या 12457, दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा चूरू स्टेशन पर पुराना समय 04.10 बजे आगमन व 04.15 बजे प्रस्थान (05 मिनट ठहराव) के स्थान पर 04.10 बजे आगमन व 04.20 बजे प्रस्थान (10 मिनट ठहराव) करेगी।
  3. गाडी संख्या 12457, दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा रतनगढ स्टेशन पर पुराना समय 04.50 बजे आगमन व 04.55 बजे प्रस्थान (05 मिनट ठहराव) के स्थान पर 04.53 बजे आगमन व 04.55 बजे प्रस्थान (02 मिनट ठहराव) करेगी।
  4. गाडी संख्या 12983, अजमेर-चंडीगढ एक्सप्रेस रेलसेवा रेवाडी स्टेशन पर पुराना समय 23.58 बजे आगमन व 00.01 बजे प्रस्थान (03 मिनट ठहराव) के स्थान पर 23. 5 बजे आगमन व 00.01 बजे प्रस्थान (06 मिनट ठहराव) करेगी।
  5. गाडी संख्या 12984, चंडीगढ- अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा रेवाडी स्टेशन पर पुराना समय 02.20 बजे आगमन व 02.27 बजे प्रस्थान (07 मिनट ठहराव) के स्थान पर 02.17 बजे आगमन व 02.27 बजे प्रस्थान (10 मिनट ठहराव) करेगी।
  6. गाडी संख्या 16587, यशवन्तपुर -बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा आबूरोड स्टेशन पर पुराना समय 00.05 बजे आगमन व 00.10 बजे प्रस्थान (05 मिनट ठहराव) के स्थान पर 00.01 बजे आगमन व 00.11 बजे प्रस्थान (10 मिनट ठहराव) करेगी।
  7. गाडी संख्या 19415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा एक्सप्रेस रेलसेवा आबूरोड स्टेशन पर पुराना समय 00.05 बजे आगमन व 00.10 बजे प्रस्थान (05 मिनट ठहराव) के स्थान पर 00.01 बजे आगमन व 00.11 बजे प्रस्थान (10 मिनट ठहराव) करेगी।
  8. गाडी संख्या 19415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा एक्सप्रेस रेलसेवा रेवाडी स्टेशन पर पुराना समय 11.15 बजे आगमन व 11.20 बजे प्रस्थान (05 मिनट ठहराव) के स्थान पर 11.10 बजे आगमन व 11.20 बजे प्रस्थान (10 मिनट ठहराव) करेगी।
  9. गाडी संख्या 19416, श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा – अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा रेवाडी स्टेशन पर पुराना समय 06.35 बजे आगमन व 06.40 बजे प्रस्थान (05 मिनट ठहराव) के स्थान पर 06.30 बजे आगमन व 06.40 बजे प्रस्थान (10 मिनट ठहराव) करेगी।
  10. गाडी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस रेलसेवा हिसार स्टेशन पर पुराना समय 02.15 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान (05 मिनट ठहराव) के स्थान पर 02.10 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान (10 मिनट ठहराव) करेगी।
  11. गाडी संख्या 19612, अमृतसर- अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा हिसार स्टेशन पर पुराना समय 00.10 बजे आगमन व 00.15 बजे प्रस्थान (05 मिनट ठहराव) के स्थान पर 00.05 बजे आगमन व 00.15 बजे प्रस्थान (10 मिनट ठहराव) करेगी।
  12. गाडी संख्या 19666, उदयपुर-खजुरहो एक्सप्रेस रेलसेवा अजमेर स्टेशन पर पुराना समय 03.15 बजे आगमन व 03.20 बजे प्रस्थान (05 मिनट ठहराव) के स्थान पर 03.12 बजे आगमन व 03.20 बजे प्रस्थान (08 मिनट ठहराव) करेगी।
  13. गाडी संख्या 22451, बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ एक्सप्रेस रेलसेवा रेवाडी स्टेशन पर पुराना समय 09.00 बजे आगमन व 09.05 बजे प्रस्थान (05 मिनट ठहराव) के स्थान पर 08.55 बजे आगमन व 09.05 बजे प्रस्थान (10 मिनट ठहराव) करेगी।
  14. गाडी संख्या 22949, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय एक्सप्रेस रेलसेवा आबूरोड स्टेषन पर पुराना समय 00.05 बजे आगमन व 00.10 बजे प्रस्थान (05 मिनट ठहराव) के स्थान पर 00.01 बजे आगमन व 00.11 बजे प्रस्थान (10 मिनट ठहराव) करेगी।
  15. गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जयपुर स्टेशन पर पुराना समय 08.05 बजे आगमन व 08.10 बजे प्रस्थान (05 मिनट ठहराव) के स्थान पर 08.00 बजे आगमन व 08.10 बजे प्रस्थान (10 मिनट ठहराव) करेगी।
  16. गाडी संख्या 04789, रेवाडी-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा चूरू स्टेशन पर पुराना समय 08.50 बजे आगमन व 08.55 बजे प्रस्थान (05 मिनट ठहराव) के स्थान पर 08.45 बजे आगमन व 08.55 बजे प्रस्थान (10 मिनट ठहराव) करेगी।
  17. गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस रेलसेवा रेवाडी स्टेशन पर पुराना समय 10.45 बजे आगमन व 10.50 बजे प्रस्थान (05 मिनट ठहराव) के स्थान पर 10.40 बजे आगमन व 10.50 बजे प्रस्थान (10 मिनट ठहराव) करेगी।
  18. गाडी संख्या 14715, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा रेवाडी स्टेशन पर पुराना समय 18.00 बजे आगमन व 18.05 बजे प्रस्थान (05 मिनट ठहराव) के स्थान पर 17.55 बजे आगमन व 18.05 बजे प्रस्थान (10 मिनट ठहराव) करेगी।

Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान का 63वा स्थापना दिवस: किसान -वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं उन्नत तकनिकीयों का प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम आयोजित

Thu Jan 4 , 2024
अविकानगर. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में 63वा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया l स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ इंद्रजीत सिंह कुलपति गुरु अंगद देव वेटरनरी एवं पशु […]

You May Like

Breaking News