नोखा नगरपालिका के चुनाव में राजीनीतिक पार्टियों के सामने आई बड़ी मुसीबत,वार्ड वासियों ने किया मतदान का बहिष्कार


-नारायण उपाध्याय

बीकानेर@जागरूक जनता। जिले में होने जा रहे नगरपालिका चुनाव को लेकर सरगर्मी जोरों पर है। बीकानेर के नोखा में राजनीतिक पार्टियों ने नगरपालिका के चुनावी दंगल में अपनी जी जान फूंक दी है, जिसमे विकास मंच व बीजेपी की सीधी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन इन सब के बीच दोनो राजनीतिक पार्टियों के लिए वार्ड नम्बर 10 के 200 से अधिक वाशिन्दों ने मुसीबत खड़ी कर दी है, जिसमे उक्त वार्ड के गली नम्बर एक से तीन तक के मोहल्ले वासियों ने सामुहिक रूप से नगरपालिका के होने वाले चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है । जिन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम लिखे पत्र में मतदान बहिष्कार के निर्णय से अवगत कराते हुवे कहा है कि वार्ड नम्बर 10 के गली नम्बर एक से तीन में आवश्यक मूलभूत पानी जैसी समस्या के संकट का सामना करना पड़ रहा है, इस सम्बंध में जनप्रतिनिधियों को कई मर्तबा ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन समस्या जस की तस पड़ी है । वंही हर बार चुनावी माहौल में जनप्रतिनिधि आकर झूठा आश्वासन देकर चले जाते है । लेकिन इस बार मोहल्ले वासियों ने बैठक कर सामुहिक निर्णय लिया है कि, जब तक लिखित में इस समस्या का समाधान नही निकलता, मोहल्ले वासी अपने निर्णय पर अडिग रहेंगे । पत्र में मोहल्ले के नामचीन लोगों ने हस्ताक्षर कर सामुहिक निर्णय पर अपनी सहमति जताई है । वंही इस पत्र के सामने आने के बाद नोखा में खलबली मची हुई है, साथ ही नोखा के राजनीतिक विशेषज्ञ इसे राजनीतिक पार्टियों के लिए बड़े उलझन वाला मुद्दा बता रहे है और आशंका जता रहे है कि ये मतदान बहिष्कार का मुद्दा कंही बड़ा रूप ना ले ।

।।।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय मतदाता दिवस : देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी ने की चुनाव आयोग की तारीफ

Mon Jan 25 , 2021
भारत में लोकतंत्र को मजबूती देने में चुनाव आयोग की भूमिका अहम। पीएम ने मतदाता दिवस की अहमियत को लेकर लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। नई दिल्ली। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

You May Like

Breaking News