बीकानेर में शुक्रवार सुबह 8 से 10:30 तक अधिकतर इलाको में रहेगी बिजली कटौती


बीकानेर@जागरूक जनता । राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम पूगल रोड 132केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के मद्देनजर शुक्रवार को सुबह 8 से 10.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि शुक्रवार को सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबूबारी के अंदर, सैटेलाइट हॉस्पिटल, जस्सूसर गेट, सीताराम गेट के बाहर, देवीसिंह भाटी चौराहा, नैनो का मोहल्ला, चूना भट्टा, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान, चौंखूटी पुलिया, सुभाष रोड, वैद्य मघाराम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैंड, पंडित धर्म कांटा, पारीक चौक, कसाईयो की बारी, बिन्नानी चौक, दाऊजी मंदिर रोड, मोहल्ला चुनगहरान, जोशीवाड़ा, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, आसानियों का चौक, तेलीवाड़ा, बख्तावरों का कुंआ, प्रताप माल के पीछे, नत्थूसर बास, नयाशहर थाना, माहेश्वरी भवन, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, सर्वोदय बस्ती, रेलवे वर्कशॉप, रेलवे हॉस्पिटल, गुरुद्वारा, अंत्योदयनगर, हसन प्रसाद वाला डीटीआर, जवाहर नगर, हरिजन बस्ती, एम.एम. ग्राउंड के पीछे, बंगलानगर, चूंगी चौकी, जैसलमेर रोड, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, जालूजी खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, बाबू मार्केट, एमपी कॉलोनी सेक्टर 1से 17, ऊन मंडी, पूगल रोड ओवरब्रिज, भीमनगर, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, काजरी फार्म हाऊस, लालगढ़ स्टेशन, छत्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली न.1 से 23, कबीर आश्रम, ओडों का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, करणी इंडस्ट्रियल एरिया, करमीसर रोड डी-1, विश्नोई मौहल्ला, जीवननाथ बगीची, मुरलीधर व्यास कॉलोनी सेक्टर एफ, डी, सी, भूतनाथ मंदिर के पास, चूंगी चौकी, सुथारों की श्मशान, करमीसर रोड गजनेर रोड, मुरलीधर सेक्टर 3, आश्रम के पास, श्रीराम नगर, कल्ला पैट्रोल पम्प के पीछे, सहारण पैट्रोल पम्प, टाटा मोटर, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को ऋण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

Thu Sep 2 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, सिक्ख ईसाई, पारसी एवं बौद्ध) के जरूरतमंद व्यक्तियों को वर्ष 2021-22 के लिये कारोबारी ऋण तथा शैक्षणिक ऋण प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित […]

You May Like

Breaking News