सीएम के स्वास्थ्य में सुधार:गहलोत ने कहा – अभी कुछ समय SMS अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में रहूंगा


कोविड होने पर भी दिन-रात काम करने से अब आ रही दिक्कतें

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हार्ट की आर्टरी में ब्लॉकेज के बाद SMS अस्पताल में शुक्रवार को एंजियोप्लास्टी के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार है। उनकी जांचें अब नॉर्मल हैं। नेता कार्यकर्ता भी उनके स्वास्थ्य के लिए लगातार शुभकामनाएं भेज रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत ने आज सोशल मीडया पर लिखित बयान जारी कर अब स्वस्थ होने की बात कही है। गहलोत अभी कुछ दिन अस्पताल में रहेंगे।

सीएम गहलोत ने लिखा- मेरी आर्टरी में ब्लॉकेज हुआ था, जिसमें अब स्टेंट डाल दिया गया है। अभी मैं कुछ समय तक जयपुर के SMS अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में रहूंगा। डॉक्टरों ने कुछ दिन पूरी तरह आराम की सलाह दी है। आप सभी की शुभकामनाओं से मैं जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर पहले की तरह आपकी सेवा में लग जाऊंगा।

कोविड में आराम नहीं करने से अब दिक्क्त, रक्षाबंधन पर भी अपने गृहनगर जोधपुर नहीं जा सका
सीएम गहलोत ने लिखा- कोविड होने से पहले मुझे कार्डियक संबंधी कोई भी समस्या नहीं थी। डॉक्टरों के मुताबिक यह पोस्ट कोविड इफेक्ट है। मुझे कोविड से ठीक हुए तीन महीने से अधिक हो गए हैं। मुझे सेकंड वेव के पीक पर कोविड हुआ था, तब ऑक्सीजन और बेड्स की कमी से हाहाकार मचा हुआ था, इसलिए कोविड पॉजिटिव होते हुए भी मैं लगातार दिन-रात काम करता रहा। डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ठीक तरह से आराम नहीं कर सका। इसी का नतीजा है कि मुझे इतने लंबे समय से पोस्ट कोविड समस्याएं हो रही हैं। यही कारण है कि पिछले कई दिनों से मैं चाहकर भी प्रदेश की जनता के बीच नहीं जा पा रहा हूं। यहां तक कि लंबा समय होने के बावजूद रक्षाबंधन पर भी अपने गृहनगर जोधपुर नहीं जा सका।

कोविड और पोस्ट कोविड दोनों को गंभीरता से लेना चाहिए
सीएम गहलोत ने आगे लिखा -डॉक्टरों का कहना है कि कोविड अलग-अलग व्यक्ति के शरीर पर अलग-अलग असर करता है। हार्ट, दिमाग, किडनी, लीवर इत्यादि अंगों पर असर पड़ता है। कोविड से रिकवर होने के बाद भी सिरदर्द, थकावट, सांस फूलना जैसी परेशानियां बनी रहती हैं। कोविड और पोस्ट कोविड दोनों को गंभीरता से लेना चाहिए। कोविड प्रोटोकॉल यानी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने का गंभीरता से पालन करें व समय पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। यदि आप कोविड से रिकवर हो गए हैं, लेकिन कोई और लक्षण दिख रहा है तो अपने डॉक्टर से अवश्य कंसल्ट करें। डॉक्टर की सलाह का पालन करें और अपना पूरा ख्याल रखें। जरा सी लापरवाही भी गंभीर हो सकती है।

पूरी ताकत के साथ प्रदेश की जनता की सेवा करता रहूंगा
सीएम गहलोत ने अपने बयान में लिखा- पिछले डेढ़ साल में राजस्थान में कोविड का बेहतरीन प्रबंधन हुआ है। देश-विदेश में प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा है। राजस्थान में एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक कोविड की तीसरी लहर से लड़ने की पूरी तैयारी की जा रही है। मेरा संकल्प है कि कोविड के विरुद्ध लड़ाई में राजस्थान एक मॉडल स्टेट बनकर रहे। हमेशा की तरह मैं पूरी ताकत के साथ प्रदेश की जनता की सेवा करता रहूंगा। राजस्थान सतर्क है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री कृष्ण जन्माष्टमी : सूना रहेगा गोविंद दरबार, गोविंद देवजी मंदिर भक्तों के लिए कल से तीन दिन तक बंद रहेगा, नहीं खुलेगा मंदिर परिसर

Sat Aug 28 , 2021
जयपुर @ jagruk janta। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए इस बार भी जयपुर में जन्माष्टमी पर आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर भक्तों के बगैर सूना रहेगा। जन्माष्टमी मंदिर में विधि विधान से गोविंदजी की तमाम […]

You May Like

Breaking News