दहेज के लालच ने पहुंचा दिया बेटी को अस्पताल, छत की सिढिय़ों से दे दिया धक्का


  • अब ये बेटी मौत और जिन्दगी के बीच झुल रही है अस्पताल में
  • नवलगढ़ में है ससुराल

झुंझुनूं@जागरूक जनता। इस दहेज के लालच ने एक बेटी को और मौत के मुहाने पर पहुंचा दिया। ये अस्पताल में स्टे्रक्चर पर रो रो कर अपनी आप बित्ती बता रही है। चिख चिख दहेज के लापचियों की करतूत बंया कर रही है। पति, सास और ससुर ने मिलकर इस बेटी को छत की सिढिय़ों से धक्का दे दिया। इससे पहले मारपीट की। घायल अवस्था में बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। समरीन बानो के कमर में गहरी चोट लगी है। अभी अस्पताल में मौत और जिन्दगी के बीच झुल रही है। अपने तीन माह के बेटे के लिए भी रो रोकर बुरा हाल है। बेटे को सुसराल वालों ने नहीं दिया है।
मामला: झुंझुनूं के वार्ड 15 निवासी आरिफ की बेटी की शादी नवलगढ़ के आदिल के साथ हुई थी। नजमा (बदला हुआ नाम) के एक तीन माह का बेटा है। पति, सास और ससुर शादी के वक्त से दहेज की मांग कर रहे थे। तीन चार महिने पहले मारपीट कर घर से निकाल दिया था। नजमा अपने पीहर झुंझुनूं में रह रही थी। तीन महिने बाद कुछ दिन पहले ही नवलगढ़ ससुराल गई थी। सुसराल में पीछले तीन चार दिन से मारपीट कर रहे थे। दहेज के लिए भी परेशान कर रहे थे। नजमा बताती है कि रात को उससे जमकर मारपीट की गई। इसके बाद छत की सीढिय़ों से धक्का दे दिया। नजमा घायल हो गई। नजमा के पिता को नवलगढ़ बुलवा लिया। पिता ने नवलगढ़ से बेटी को लाकर झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया है। झुंझुनूं के महिला थाने में अपने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

.

.

..

.

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में मंगलवार को भी 18+ वेक्सीनेशन पर रहेगा लॉक, नही खुलेगी ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग

Mon May 31 , 2021
बीकानेर में मंगलवार को भी 18+ वेक्सीनेशन पर रहेगा लॉक, नही खुलेगी ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में वेक्सीनेशन की किल्लत के चलते मंगलवार को भी 18+ वालो का वेक्सीनेशन नही होगा इस सम्बंध में आरसीएचओ डॉ राजेश […]

You May Like

Breaking News