राज्यपाल कलराज मिश्र ने सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की


राज्यपाल कलराज मिश्र ने सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की

चूरू@जागरूक जनता।  महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को जिले के सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और  देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने संत मोहनदास के अखंड धूणे पर भी शीश नवाया। इस दौरान राज्यपाल की धर्मपत्नी सत्यवती मिश्र, ज्येष्ठ पुत्र राजन मिश्र, पुत्री हेमलता, दामाद पद्मेश सहित अन्य परिवार के लोग भी उनके साथ रहे। महामहिम राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि पूरा प्रदेश, पूरा देश स्वस्थ रहे, प्रसन्न रहे, इस कोरोना महामारी से सुरक्षित रहे और बालाजी महाराज का आशीर्वाद हम सब पर रहे, यही कामना है। हनुमान सेवा समिति के संरक्षक महावीर पुजारी, मांगीलाल पुजारी, धर्मवीर पुजारी, अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, कमल पुजारी, प्रकाश पुजारी, बबलू पुजारी आदि ने महामहिम राज्यपाल को सालासर बालाजी की प्रतिमा भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा, एसपी नारायण टोगस, अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, एडिशनल एसपी सीताराम माहिच, एसडीएम मूलचंद लूणिया, रविशंकर पुजारी सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

975 स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज,मंगलवार को इन 8 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

Mon Feb 22 , 2021
975 स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज,मंगलवार को इन 8 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण बीकानेर@जागरूक जनता। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत सोमवार को 975 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज देकर पूर्ण टीकाकृत किया गया। […]

You May Like

Breaking News