बियानी बी.एड गर्ल्स कॉलेज में विदाई समारोह का हुआ आयोजन


विद्याधर नगर स्थित बियानी बी.एड गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को फेयरवैल पार्टी आयोजित की गई। नये एवं पुराने गीतो के जरिये जूनियर छात्राओं ने अपने सीनियर्स को विदाई दी।

जयपुर @ jagruk janta। विद्याधर नगर स्थित बियानी बी.एड गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को फेयरवैल पार्टी आयोजित की गई। नये एवं पुराने गीतो के जरिये जूनियर छात्राओं ने अपने सीनियर्स को विदाई दी।फैयरवेल पार्टी में छात्राओं ने राजस्थानी व पंजाबी गीतों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया,साथ ही अपने सीनियर्स के प्रति अपने प्यार ओर सम्मान को दर्शाते हुुए उन्हे विभिन्न टाइटल्स और गिफ्ट दिए और बहुत से गेम्स खिलाकर विदाई के गमगीन माहौल को मनोरंजक व रंगीन बनाने का प्रयास किया । पारम्परिेक थीम पर आयोजित फेयरवैल पार्टी में मिस फेयरवैल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें रैम्प वॉक राउण्ड, और प्रश्नोतरी राउण्ड आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में कॉलेज के डीन डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि लडकियों की सबसे बडी ताकत उनके इमोशन्स होते है, जिसके बल पर वह जो भी फैसले लेती है, हमेशा उनसे सभी का भला ही होता है, किसी की बुराई की भावना उसमें नहीं शामिल की जाती। उन्होनें छात्राओं को अपने इमोशन्स को अपनी कमजोरी नहीं बल्कि ताकत बनाने पर जोर दिया। छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्राओं की सफलता में ही कॉलेज की सफलता निहित है। कार्यक्रम में मिस फैयरवेल का खिताब अफसाना नाज ने अपने नाम किया। इस दौरान अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रथम रनरप तानियां शर्मा और द्वितीय रनरप कोमल बनी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक तस्वीर जिसका जिक्र कर अमेरिकी दिग्गज मैग्जीन ‘Time’ ने बताया कि कैसे सफल रही G20 सम्मिट

Mon Sep 11 , 2023
मैग्जीन के मुताबिक वर्ल्ड बैंक के भारतीय मूल के पहले अध्यक्ष अजय बंगा के साथ बाइडन और मोदी की तस्वीर काफी कुछ कहती है। ये तस्वीर तब और प्रभावी हो जाती है जब इसमें ब्रिक्स के सदस्य देशों साउथ अफ्रीका […]

You May Like

Breaking News