EPFO: केंद्र सरकार ने 6 करोड़ से अधिक लोगों के पीएफ खातों में भेजा ब्याज, फौरन चेक करें बैलेंस, अब तक नहीं मिला तो यहां करें कप्लेन


नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने 6.5 करोड़ लोगों के खातों में ईपीएफ का ब्याज 8.50 फीसद की दर से ट्रांसफर कर दिया है। संभव है यह आपके पीएफ खाते में भी आ चुका होगा। अगर अभी तक आपको SMS नहीं आया है तो आप अपना मोबाइल फोन उठाइए और 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें।

ध्यान दें जिस मोबाइल नंबर से आप मिस्ड कॉल कर रहे हैं, उसका आपके पीएफ खाते से लिंक्ड होना चाहिए। यानी यह मोबाइल नंबर यूएएन से रजिस्टर्ड होना चाहिए। आपके मिस्ड कॉल के 5 सेकेंड के अंदर आपका पीएफ बैलेंस आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगा।

अगर आप मिस्ड कॉल नहीं करना चाहते हैं तो आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG ( आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए है) लिखकर भेजना होगा। आपके पीएफ की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN HIN लिखकर भेजना होगा। पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है।

अगर अब तक आपका ब्याज आपके पीएफ खाते में क्रेडिट नहीं हुआ है तो आप ईपीएफओ की व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर कंप्लेन कर सकते हैं। शिकायतों के त्वरित समाधान को लेकर ईपीएफओ ने व्हाट्सऐप हेल्पलाइन सर्विस शुरू की थी। बता दें सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस लिंक पर आप अलग-अलग क्षेत्र के व्हाट्सऐप नंबर को देख सकते हैं।

वहीं आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी ईपीएफओ तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। ट्विटर, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ईपीएफओ से आप सवाल-जवाब पूछ सकते हैं। आपकी शिकायतों का समाधान हो सकता है। ब्याज ही नही, बल्कि किसी और चीज के लिए भी आप https://epfigms.gov.in/ वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर ‘Register Grievance’ पर क्लिक करना होगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किताब पर बवाल:कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS से की, दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज

Thu Nov 11 , 2021
बीजेपी ने पूछा-‘हिन्दू मेजॉरिटी देश में इतना सम्मान पाकर भी मन में इतना जहर क्यूं? नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब ‘Sunrise over Ayodhya’ पर हंगामा हो गया है। दरअसल खुर्शीद ने इस किताब में हिंदुत्व की तुलना […]

You May Like

Breaking News