कोरोना काल के चलते युवाओं ने राशि एकत्रित कर गौशाला में की सुपुर्द


सोशल मीडिया का सदुपयोग…

चितलवाना। सोशल मीडिया का सकारात्मक रूप से उपयोग किया जाए तो कई स्थानों पर सहायक साबित हो सकता है। कोरोना काल के चलते सांचौर व चितलवाना उपखंड के युवाओं ने पाॅकेट मनी बचाकर चंदा राशि एकत्रित कर गौशाला में दी गई। उपखंड क्षेत्र के रणोदर निवासी सुरेश साहु ने बताया कि रणोदर के कुछ युवाओं ने एक व्हाट्सएप समूह के जरिए ऐसा ही कदम उठाया है कि समूह के सदस्यों द्वारा हर माह गोदान राशि एकत्रित कर अलग-अलग गौशाला में सुपुर्द की जाती हैं। जिसमें समूह के सदस्य बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। समुह के कोषाध्यक्ष प्रवीण विश्नोई और समूह संचालक मुकेश पुनिया ने बताया कि इस माह समूह के माध्यम से कुल राशि 23405 एकत्रित कर उसमें से 11111 रूपए राशि रणोदर गौशाला में और 11111 हरिओम गौशाला कूड़ा में भेंट की गई। वहीं पिछले महीने भी 8700 की राशि एकत्रित कर रणोदर गौशाला में सुपुर्द की गई। इस अवसर पर बाबुलाल, सुरेश, प्रवीण, मुकेश, महेंद्र व उत्तम सहित कई गौभक्त मौजूद थे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री की नौटंकी जिम्मेदार, डेथ रेट के आंकड़े झूठे-राहुल गांधी

Fri May 28 , 2021
ऩई दिल्ली। देश में कोरोना से बिगड़े हालातों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री मोदी की नौटंकी जिम्मेदार […]

You May Like

Breaking News