पृथ्वी दिवस पर जिला कलक्टर ने किया परिण्डा अभियान का शुभारम्भ


पृथ्वी दिवस पर जिला कलक्टर ने किया परिण्डा अभियान का शुभारम्भ

बीकानेर@जागरूक जनता। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय के तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गुरुवार को जूनागढ के आगे विशाल पेंटिंग के माध्यम से कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता का सन्देश दिया ।
स्काउट के सीओ जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 900 वर्ग फुट की पेटिंग में पृथ्वी का चित्र बनाकर कोरोना महामारी से बचाने में सहयोग का संदेश दिया गया। जन अनुशासन पखवाडा के तहत जनजागरूकता के संदेश ‘नो मास्क नो मूवमेंट’ को मुख्य तौर पर दर्शाया गया। साथ ही ‘दो फीट की दूरी मास्क है जरूरी’ का संदेश भी लिखा गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान कोरोना महामारी में आॅक्सीजन की महत्ता को लोग समझ रहे है, इसलिये अधिकाधिक पौधारोपण का सन्देश भी पेंटिंग के माध्यम से दिया गया। चित्रकार एवं स्काउटर श्रीवल्लभ पुरोहित के  निर्देशन में रविप्रकाश, कृष्ण कुमार गोदारा, कंवरराम, हर्षित स्वामी, रुद्र स्वामी, कपिल सुथार सहित 45 रोवर रेंजर ने मिलकर छह घन्टे में यह पेंटिंग बनाई।


इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि धरती हमारी जननी है, विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सभी का इसके संरक्षण हेतु संकल्पित होना चाहिए। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करना चाहिए।
मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग को कम करने के उपाय हमें निरन्तर करने चाहिए। नियमित पौधारोपण करें और इनकी देखभाल करें।
इस अवसर पर सीओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा, स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी, लीडर ट्रेनर धनवन्ती विश्नोई, स्काउटर डां विनोद चैधरी, गाइडर सोनू शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्य के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कौशल विकास और रोजगारपरक कार्यक्रमों का आगाज-उच्च शिक्षा मंत्री

Thu Apr 22 , 2021
राज्य के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कौशल विकास और रोजगारपरक कार्यक्रमों का आगाज-उच्च शिक्षा मंत्री बीकानेर@जागरूक जनता । उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरूवार को  राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग तथा ट्रिपल आईटी कोटा के संयुक्त तत्वावधान […]

You May Like

Breaking News