अवैध तरीके से संचालित हो रही प्राइवेट बसों पर कार्रवाई करने की मांग, परिवहन विभाग पर अनदेखी का आरोप


अवैध तरीके से संचालित हो रही प्राइवेट बसों पर कार्रवाई करने की मांग

परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर समाजिक कार्यकर्ता में रोष

बीकानेर@जागरूक जनता। जिले के छतरगढ़ तहसील मुख्यालय से होकर गुजरने वाले अनूपगढ़-बीकानेर वाया छतरगढ़ नेशनल हाईवे 911 मार्ग पर प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में अवैध तरीके से संचालित होने वाली प्राइवेट बसों का संचालन रोकने एवं इन पर संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने को लेकर क्षेत्र का सामाजिक कार्यकर्ता लाबंद हुआ हैं। बुधवार सुबह विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीकानेर परिवहन विभाग अधिकारी से बीना परमिट से चलने वाली ग्रामीण परिवहन लोक सेवा नाम से संचालन होने वाली विभिन्न प्राइवेट बसों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।ऐसा नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बताया कि प्राइवेट बस संचालकों द्वारा सवारियों से मनचाहे किराया व परिवहन विभाग की आदेशों की धज्जियां उड़ाई हुए लगेज डालकर मनमानी तरीके से अधिक मालभाड़ा वीना कैसी टिकट दिए लिया जा रहा है।जो विभागीय नियमों के खिलाफ है। मनमानी रवैए को लेकर यात्रियों एवं व्यापारियों में बस आपरेटर प्रति गहरा रोष व्याप्त है।भाजपा जिला एएसी मोर्चा महामंत्री ओमप्रकाश मेघवाल, भाजपा जिला ओबीसी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र प्रजापत,कमल यादव, पूनमचंद,इंद्राज बैनीवाल,सुरेंद्र कुमार भादू सहित अन्य लोगों ने बताया कि भारतमाला सड़क पर रोजाना करीब तीन दर्जन से अधिक संख्या में प्राइवेट बसों संचालन यात्रियों की वीना कैसी सुरक्षा की दृष्टि को लेकर नेशनल हाईवे अनूपगढ़-बीकानेर वाया छतरगढ़-सतासर सड़क मार्ग पर वीना परमिशन लिए बेधड़क किया जा रहा है।जो सुरक्षा की दृष्टि से बिल्कुल सही नहीं है। जबकि इन बस संचालकों पास इस नेशनल हाईवे पर आवागमन करने के लिए कोई परिवहन विभागीय परमिशन तक नहीं है।ऐसी स्थिति में यात्रियों की जान जोखिम में डालकर इसका संचालन किया जा रहा है।

इन जगह पर बना रखा है अस्थाई बस स्टैंड

सूरतगढ़ रोड़ स्थित सब्जी मंडी पास, एसबीआई बैंक तिराहा,एसडीएम कार्यालय सामने,भारतमाला सड़क मार्ग पर सहित अन्य भीड़भाड़ वाली स्थान पर बसों को मनचाहे तरीके से खड़ा किया जाता है।

यह भी कारण हैं

छतरगढ़़ कस्बे की जनसंख्या के अनुरूप रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से इन प्राइवेट बसों में यात्रियों को असुरक्षित और जोखिम पूर्ण यात्रा करने के लिए विवश होना पड़ रहा है।ऐसी स्थिति में अनेक बार ओवरलोडिंग वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में अमूल्य मानव जीवन की क्षति हो जाती है।साथ ही राज्य सरकार को भी राजस्व की हानि होती है। ग्रामीणों ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा संक्रमण काल पूर्व में करीब छत्तरगढ़-बीकानेर मार्ग पर करीब 30 बसें संचालित हो रही थी।जो अब घटकर लगभग 12 रोडवेज बसों का स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड से अन्य शहरों से आकर बीकानेर सहित जयपुर, जोधपुर, अजमेर, जालोर के लिए संचालन किया जा रहा है।

इनका कहना है

छतरगढ़़ तहसील मुख्यालय से होकर गुजरने वाले अनूपगढ़-बीकानेर वाया छतरगढ़ प्राइवेट बसों के बारे में शिकायत मिली है।जिस पर कार्रवाई की जाएगी।

नेमीचंद पारीक आरटीओ बीकानेर


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

17 व 18 सितम्बर को होने वाले 13 वें प्रांतीय महाधिवेशन "मरूधर संगम" के लिए टैंट व्यवसायो ने किया भूमी पूजन

Fri Sep 2 , 2022
बीकानेर। ऑल इंडिया टेंट डेकोरेशन एसोसियेशन से संबंधित राजस्थान टैंट डिलर्स किराया व्यवसायी समिति और जिला टैंट व्यवसाय वेलफेयर समिति बीकानेर में आगामी 17 व 18 सितम्बर को होने वाले 13 वें प्रांतीय महाधिवेशन “मरू संगम” के लिए श्री गणेशम […]

You May Like

Breaking News