बीकानेर में कोरोना मीटर में उठापटक जारी, आज पहली रिपोर्ट में आए इतने पॉजिटिव


बीकानेर में कोरोना मीटर में उठापटक जारी, आज पहली रिपोर्ट में आए इतने पॉजिटिव

बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में कोरोना संक्रमण में उतार चढ़ाव जारी है जंहा सोमवार को रिपोर्ट हुए 34 के मुकाबले मंगलवार 75 पॉजिटिव सामने आए ऐसे में कह सकते है बीकानेर में अभी कोरोना का खतरा टला नही है । क्योकि कोरोना मीटर अभी स्थिर नही है थोड़ी सी भी लापरवाही बड़ा रूप ले सकती है । इस बीच आज बुधवार सुबह की पहली रिपोर्ट में 51 नए संक्रमित मरीज रिपोर्ट हुए है । वंही आज से बाजार भी कुछ रियायत और शर्तों के साथ खुल रहे है ऐसे में बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले “जान है तो जहां है” पैनिक ना बने और हां सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का शत प्रतिशत पालन करें । इन क्षेत्रों से आए सामने : तिलक नगर, शिव बाड़ी, जेएनवी रानी बाजार, पवनपुरी, पटेल नगर, डीटीएम अस्पताल,नाल के पास, कानासर, रिडमलसर, श्रीरामसर, रोशनी घर चौराहा, प्रताप बस्ती, पवारसर, मोडिया, चानी, कोलायत,लखोटियो का चौक, दम्माणी चौक, करमीसर,एमडीवी कॉलोनी, आचार्य का चौक, सेवगो का चौक, मोमासर बास, बंगला नगर, बड़ा बाजार, दंतोर, रासीसर, गंगाशहर, एमएच, सर्वोदय बस्ती इत्यादि जगहों से रिपोर्ट हुए है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बेजुबान पक्षियों के लिए पालसिया अभियान, राइज अकादमी ने पांचवी वर्षगाँठ 151 पालसिये लगाकर मनाई

Wed Jun 2 , 2021
बेजुबान पक्षियों के लिए पालसिया अभियान, राइज अकादमी ने पांचवी वर्षगाँठ 151 पालसिये लगाकर मनाई बीकानेर@जागरूक जनता । सामाजिक सरोकार में अग्रणी भूमिका निभा रही राइज अकादमी के पांच वर्ष पूरे होने पर एक पालसिया अभियान का आगाज किया गया। […]

You May Like

Breaking News