कोरोना: BCCI चीफ सौरव गांगुली का अहम फैसला, घरेलू क्रिकेटरों को मिलेगी पूरी मैच फीस


नई दिल्ली। खतरनाक कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगातार दूसरे साल खेल जगत प्रभावित हुआ है। पिछले साल इसकी वजह से कई बड़े टूर्नामेंट्स को स्थगित या रद्द करना पड़ा था और यह सिलसिला इस साल भी जारी है। आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद बीसीसीआई के सामने यह सबसे बड़ी दुविधा है कि वह टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन कहां और कब करवाए। कोरोना की वजह से भारत का घरेलू क्रिकेट भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। संकट के इस समय में हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने घरेलू क्रिकेटरों को राहत दी है।

सौरव गांगुली ने ‘स्पोर्टस्टार’ से बात करते हुए कहा कि, ‘कोरोना वायरस ने हमारी जिंदगी और खेल काे तबाह कर दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि इस साल के अक्टूबर महीने तक चीजें थोड़ी नोर्मल हो जाएंगी। हम इस साल जून-जुलाई के दौरान अपने सभी जूनियर खिलाड़ियों, अंपायरों और स्कोरर्स को उनकी पूरी मैच फीस देने वाले हैं।’ गांगुली ने कहा कि इस साल जूनियर खिलाड़ियों का कोरोना महामारी के दौरान खेलना जोखिम भरा साबित हो सकता है।

पूर्व कीवी ऑलराउंडर ने धोनी को दिया CSK की सफलता का क्रेडिट

उन्होंने बताया कि, ‘एक 16 साल के युवा खिलाड़ी का अपने माता-पिता बगैर घर से दूर लंबे समय तक होटल में रहना आसान नहीं है। यह वायरस काफी खतरनाक है। हमने इसके मद्देनजर एसोसिएशन से बात की है। इस समय हमारे लिए सभी से व्यक्तिगत तौर पर बात करना संभव नहीं है। इसलिए हम खिलाड़ियों को एसोसिएशन के जरिए लगातार प्रोत्साहित करते रहेंगे।’

इस बातचीत में सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद क्या आईपीएल के बचे हुए मैच खेले जा सकते हैं। इस पर गांगुली ने कहा, ‘नहीं, भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों के लिए श्रीलंका के दौरे पर जाना है। काफी तरह की दिक्कतें होती हैं, जैसे 14 दिन का क्वारंटाइन। यह भारत में नहीं हो सकता। यह क्वारंटाइन भारत में काफी मुश्किल है। यह कहना काफी जल्दबाजी होगी कि हम कैसे आईपीएल को पूरा करने के लिए स्लॉट की तलाश करेंगे।’

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत बायोटेक ने दिल्ली सहित 14 राज्यों को सीधे भेजनी शुरू की वैक्सीन

Mon May 10 , 2021
नई दिल्ली। भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप से लगातार जूझ रहा है। बीते कुछ दिनों से देश के टीकाकरण की गति भी धीमी पड़ी गई थी। जिसके पीछे का बसे बड़ा कारण था, टीकों की सप्लाई। राज्यों […]

You May Like

Breaking News