एयर रिफ्यूलर में बैठ सीडीएस बिपिन रावत ने आसमान में बेहद पास से युद्धाभ्यास देखा, कुछ और राफेल खरीद की डील कर सकता है भारत



जनरल बिपिन रावत भी गुरुवार को जोधपुर में युद्धाभ्यास के दौरान पहुंचे। उन्होंने फ्रांस के एयर रिफ्यूलर में उड़ान भरकर आसमान में बेहद करीब से युद्धाभ्यास का नजारा देख इसके रोमांच को अनुभव किया।

जोधपुर। जनरल बिपिन रावत भी गुरुवार को जोधपुर में युद्धाभ्यास के दौरान पहुंचे। उन्होंने फ्रांस के एयर रिफ्यूलर में उड़ान भरकर आसमान में बेहद करीब से युद्धाभ्यास का नजारा देख इसके रोमांच को अनुभव किया।
एयर रिफ्यूलर से मतलब ऐसे विमानों से होता है जो हवा में ही लड़ाकू विमानों में फ्यूल भरते हैं
रक्षा विशेषज्ञ इस युद्धाभ्यास में जनरल रावत की भागीदारी को बेहद अहम मान रहे हैं

भारत और फ्रांस की एयरफोर्स के बीच जोधपुर में चल रहे युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21 पर सामरिक विशेषज्ञों की नजरें जमी हैं। देश के रक्षा प्रमुख यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत भी गुरुवार को जोधपुर में युद्धाभ्यास के दौरान पहुंचे। उन्होंने फ्रांस के एयर रिफ्यूलर में उड़ान भरकर आसमान में बेहद करीब से युद्धाभ्यास का नजारा देख इसके रोमांच को अनुभव किया। इसके माध्यम से उन्होंने हमारी वायु शक्ति की क्षमता को बेहद करीब से परखा। जनरल रावत की इस युद्धाभ्यास में सक्रियता को रक्षा विशेषज्ञ काफी अहम मान रहे हैं। वे इसे भारत के कुछ और राफेल खरीदने की भूमिका के रूप में देख रहे हैं।

सबसे पहले सीडीएस जनरल रावत ने युद्धाभ्यास के बारे में विस्तार से जानकारी ली। फिर फ्रांस से आई एयरफोर्स की टीम से मुलाकात की। इसके थोड़ी देर बाद उन्होंने फ्रांस के एयर रिफ्यूलर में वहां की टीम के मुखिया मेजर जनरल लॉरेंट हरबिटेट के साथ उड़ान भरी। उनके साथ एयरफोर्स के अधिकारी भी थे। करीब 50 मिनट तक आसमान में शानदार अनुभव लेकर जनरल रावत वापस एयरबेस पर लौटे।

आसमान में उन्होंने वहां उड़ान भर रहे हमारे अन्य फाइटर्स को निहारा। साथ ही उनके बीच चल रहे युद्धाभ्यास को समझा। नीचे आने के बाद उन्होंने एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ एक बार फिर विस्तार से अपने अनुभव सुनाते हुए उनके साथ युद्धाभ्यास की समीक्षा की।

इस दौरान जनरल रावत ने कहा, ‘पिछले साल ही हमने राफेल को हमारे हवाई बेड़े का हिस्सा बनाया। लेकिन आज सुखोई व मिराज के साथ इसे उड़ाकर हमने यह दिखा दिया कि कितने कम समय में हमने इसे स्वीकार कर लिया।’

पिछले साल एक जनवरी को देश में पहली बार चीफ ऑफ डिफेंस का पद सृजित करते हुए थलसेना प्रमुख जनरल रावत को रक्षा प्रमुख बनाया गया था। उसके बाद ये यह पहला अवसर है जब उन्होंने एयरफोर्स के किसी युद्धाभ्यास को इतना नजदीक से देखा। सामरिक विशेषज्ञ उनके इस कदम को बहुत अहम मान रहे हैं। उनका कहना है कि इससे एयर फोर्स के लिए कुछ और राफेल खरीदने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।

भारत को लुभा रहा है फ्रांस:

  • फ्रांस एक बार फिर अपने बेहतरीन फाइटर जेट राफेल से भारत का लुभाने में लगा है। चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच घटती स्क्वाड्रन के कारण लगातार कम होती ताकत ने भारत के नए विमान खरीदने की बेसब्री को बढ़ा दिया है और फ्रांस इस बेसब्री को भांप अपनी तरफ से 36 राफेल खरीदने का ऑफर दे रहा है।
  • सामरिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस विशेष युद्धाभ्यास के जरिए फ्रांस नई डील के लिए प्लेटफार्म तैयार कर रहा है। यदि यह सौदा हो जाता है तो भारत के हित में रहेगा। ऐसे में जनरल रावत की इसमें सक्रियता से युद्धाभ्यास का महत्व बढ़ जाता है।
  • भारत के पास फाइटर जेट का बेड़ा दिनों दिन सिकुड़ता जा रहा है। मौजूदा समय में 30 स्क्वाड्रन ही एयर फोर्स के पास बची है। जबकि पाकिस्तान और चीन से एक साथ मुकाबला करने के लिए 42 स्क्वाड्रन होना जरूरी है। नए विमान मिलने से पहले मिग-21 की स्क्वाड्रन फेज आउट हो जाएगी। ऐसे में एयरफोर्स को प्राथमिकता के आधार पर नए फाइटर चाहिए।
  • नए फाइटर खरीदने की प्रक्रिया बहुत लंबी और जटिल होती है। इसके पूरा होने में कई बरस लग जाते हैं। जबकि राफेल सौदे को आगे बढ़ाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी और पुराने सौदे के अनुसार ही नई खरीद का सौदा हो जाएगा।

जोधपुर में ही हुई थी राफेल सौदे की भूमिका तैयार
साल 2014 में भारत-फ्रांस वायुसेना के संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ में राफेल जोधपुर में अपनी ताकत दर्शा चुका है। उस समय राफेल और सुखोई के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था। इस युद्धाभ्यास में फ्रांस के एयर चीफ डेनिस मर्सियर ने सुखोई से उड़ान भरी थी। जबकि तत्कालीन एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने सबसे पहले जोधपुर में ही राफेल उड़ा इसकी परीक्षण किया था।

इसके बाद राफेल सौदा तेजी से आगे बढ़ा। इस सौदे की नींव सही मायने में जोधपुर के युद्धाभ्यास के दौरान राफेल की क्षमता को जांचने व परखने के बाद ही रखी गई थी। अब एक बार फिर इसके लिए जोधपुर का चयन किया गया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि जोधपुर में एक बार फिर एयरफोर्स की आवश्यकता पूरी करने का सौदा आगे बढ़ पाता है या नहीं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग:संगठन के चुनाव मई में हो सकते हैं

Fri Jan 22 , 2021
ग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता सोनिया गांधी कर रही हैं। सोनिया ने पिछले महीने नाराज नेताओं से भी मुलाकात की थी। नई दिल्ली। कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर मचे घमासान के बीच कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की […]

You May Like

Breaking News