जनकल्याण के लिए क्या सरकार आपकी निजी
संपत्ति ले सकती है? सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा जानें

अरब सागर में बना तूफान बिपरजॉय गुरुवार को गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र की तरफ मुड़ रहा है और शाम तक जखाऊ पोर्ट के पास तट से टकरा सकता है। टकराने से पहले यह थोड़ा और कमजोर हो सकता है लेकिन इसमें तबाही मचाने की क्षमता बनी हुई है। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में बुधवार को तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी कई जगह भारी बारिश और 125 किमी घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जो 145 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। सौराष्ट्र और कच्छ में दो से तीन मीटर उंची लहरें उठ सकती हैं। निचले इलाकों में पानी भर सकता है। कच्छ, सौराष्ट्र पार करने के बाद 16 जून को तूफान का प्रभाव दक्षिण राजस्थान पर दिखेगा। 17 जून के बाद स्थितियों में सुधार हो सकता है। बिपरजॉय दक्षिणपूर्वी अरब सागर में 6-7 जून को बना था। इसके बाद यह 11 जून को प्रचंड तूफान में बदल गया।

जखाऊ तट पर बिपरजॉय तूफान का लैंडफॉल शुरू, आधी रात तक रहेगा जारी
गुजरात के तट से तूफान बिपरजॉय टकरा चुका है। जखाऊ पोर्ट पर इसके लैंडफॉल के साथ यह क्लियर हो गया कि बिपरजॉय गुजरात में दस्तक दे चुका है। आईएमडी के डीजी मृत्युंजय माहापात्रा ने बताया कि गुजरात के तट पर लैंडफॉल शुरू हो गया है। तूफान की स्पीड 15 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। आईएमडी ने बताया कि इसके चलते भारी बारिश की संभावना है। लैंडफॉल की यह प्रक्रिया आधी रात तक जारी रहेगी।

गुजरात के तट पर चक्रवात का लैंडफॉल शुरू
गुजरात के तट पर बिपरजॉय तूफान का लैंडफॉल शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, सबसे पहले जखाऊ तट पर लैंडफॉल शुरू हुआ है। यानी बिपरजॉय का समुद्र तट से टकराना शुरू हो गया है। इसका असर 5 घंटे तक रहेगा और यह प्रकिया आधी रात तक जारी रहेगी। इस दौरान तूफान 15 किमी/घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। आईएमडी के डीजी मृत्युंजय पात्रा के अनुसार, चक्रवात की आई (eye) यानी केंद्र जिस इलाके के ऊपर होगी, वहां बारिश और तेज हवाओं की स्पीड कम हो जाएगी। हालांकि हवाओं की दिशा पलटने के चलते पेड़ टूटने और मकान गिरने की आशंका है।

कच्छ समेत सौराष्ट्र भारी बारिश और तेज हवा
बिपरजॉय के गुजरात के नजदीक पहुंचते ही असर शुरू हो गया है। कच्छ समेत पूरे सौराष्ट्र तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है। बारिश और तेज हवा के चलते पेड़ों के साथ बिजली के खंभों और टीन शेड उड़ने की घटनाएं हुई हैं। बिपरजॉय 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार रात नौ बजे के करीब बिपरजॉय का लैंडफाॅल कच्छ के जखाऊ पोर्ट पर होगा।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं रबी की फसल गेहूं की किस्मो का बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित

अविकानगर . केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में बाल शिक्षा को बढ़ावा हेतु 36 करोड़ का निवेश

जयपुर में राइजिंग राजस्थान शिक्षा प्री-सम्मिट में शिक्षा विभाग,...