बीकानेर : दबंगो की दबंगाई की आगे मुकेश ने गंवाई जान, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मोर्चरी के आगे डटे परिजन


बीकानेर@जागरूक जनता । दबंगो की दबंगाई के आगे एक युवा जिंदगी की जंग हार गया और मौत का शिकार हो गया । घटना बज्जू तहसील की है जंहा एक युवा पर गाड़ी चढ़ाकर उसे घायल कर दिया गया जिसे गम्भीर हालत में पीबीएम में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया लेकिन इस बीच आज रविवार को युवक ने दम तोड़ दिया । वंही युवक की मौत की खबर सामने आते ही युवक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और बॉडी का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया । मोर्चरी के आगे परिजन विभिन्न मांगों को लेकर डटे हुए है जंहा भारी विरोध किया जा रहा है । मोर्चरी के आगे मौके पर मौजूद बज्जू एसएचओ नरेश निर्वाण ने जागरूक जनता को बताया कि करीब एक माह पूर्व आरोपी जालमसिंह ने मामूली बोलचाल के चलते गिरिराजसर निवासी मुकेश पुरोहित के ऊपर बोलेरो चढा दी जिससे मुकेश गम्भीर रूप से घायल हो गया,जिसने आज पीबीएम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे को हत्या में तब्दील कर कर दिया है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है । वंही मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए आरोप लगाये है कि घटना को करीब 40 दिन हो गए जबकि आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है परिजनों ने बताया मृतक युवक के पैर में डॉक्टरों ने इंफेक्शन होना बताया और कहा कि ऑपरेशन करके पैर को काटना पड़ेगा । परिजनों ने पीबीएम हॉस्पिटल पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों ने मृतक युवक के इलाज की जानकारी को उनसे छुपाया कि आखिर उन्हें यह सब पहले क्यों नही बताया । खैर यह सब आरोप कितने सही है जांच में सामने आएंगे । फ़िलहाल मोर्चरी के आगे विभिन्न मांगों को लेकर परिजनों व पुलिस प्रशासन में वार्ता चल रही है वंही सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर घटना के 40 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है यह कंही ना कंही बज्जू पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान है । खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी था ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना अपडेट IN बीकाणा : कोरोना पड़ा औंधे मुंह, आज दूसरी रिपोर्ट में आए महज 3 पॉजिटिव, देखे क्षेत्र

Sun Jun 13 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में कोरोना औंधे मुंह गिर रहा है जंहा आज सुबह रिपोर्ट हुए 12 पॉजिटिव के बाद अभी शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में महज 3 पॉजिटिव सामने आए है । बता दे आज कुल 2976 सेम्पल […]

You May Like

Breaking News