सुप्रीम कोर्ट से यूपी के मदरसों को बड़ी राहत, इलाहाबाद HC के इस आदेश पर लगाई रोक


पिछले महीने इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा था कि यूपी मदरसा एक्ट धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन है।

UP Madarsa Act: यूपी मदरसा एक्ट 2004 रद्द करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को अहम सुनवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें यूपी मदरसा एक्ट को असंवैधानिक बताया गया था। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने केंद्र, उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य को हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर नोटिस जारी किए हैं।

तीन जजों की बेंच ने कहा, “मदरसा बोर्ड का उद्देश्य और कार्य विनियमन (regulation) से जुड़ा है और इलाहाबाद हाईकोर्ट यह मानने में प्रथम दृष्टया (prima facie) सही नहीं है कि बोर्ड की स्थापना से धर्मनिरपेक्षता का उल्लंघन होगा।” पीठ में जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल थे। यूपी मदरसा एक्ट को रद्द करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मदरसा बोर्ड की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए थे। सुनवाई के दौरान सिंघवी ने कहा कि हाईकोर्ट का यह अधिकार नहीं बनता है कि वह इस अधिनियम को रद्द करे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक और उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज शुक्रवार को अलवर दौरे पर रहे

Sat Apr 6 , 2024
मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक और उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज शुक्रवार को अलवर आए। इस दौरान उन्होंने राजश्री अभय समाज स्थित रंगमंच पर भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में […]

You May Like

Breaking News