अलवर। लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ललित यादव ने आज कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर जन समर्थन जुटा


अलवर। लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ललित यादव ने आज कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर जन समर्थन जुटा। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं,पुरुष एवं युवा मतदाता उनकी अगुवाई में रैली के रूप में उनके साथ चल रहे थे। देश की आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी एवं भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव ने दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किए वही आराध्य देव मीन भगवान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर अलवर सहित प्रदेश की जनता की खुशहाली की कामना की। ललित यादव के समर्थन में महिला और युवा अपने बेटे व भाई ललित का पोस्टर हाथ में लेकर बड़ी संख्या में कारवे के साथ आगे आगे चल रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव ने कहा कि युवाओं का प्यार, बुजुर्गों का आशीर्वाद और महिलाओं का साथ बदलेगा कल के अलवर की तस्वीर। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो बाहरी प्रत्याशी अलवर में फिर तीसरी बार उतारा ही नहीं बल्कि अलवर की जनता पर थोपा है उसका अलवर लोकसभा क्षेत्र में घना विरोध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जरूरत ही नहीं पड़ेगी, खुद भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय अलवर के नेता दिल्ली के हेलीकॉप्टर से उतारे गए भाजपा प्रत्याशी की कार सेवा करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होना है लेकिन अलवर कांग्रेस का चुनाव तो नामांकन सभा के दिन ही हो गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद आपका बेटा,आपके बीच, आपके हक के लिए हमेशा लड़ाई लड़ेगा और भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी जो हेलीकॉप्टर से अलवर में आया है उसी हेलीकॉप्टर में बैठकर वापस दिल्ली चला जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव ने आज राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के फिरोजपुर,ओडपुर,पलवा, डीगवड़ा, कोठी नारायण,काडोली, मीन भगवान मंदिर,भजेडा, मूनपुर, अलई, पुराना राजगढ़, कलेशान,भूलेरी, जामडोली, डेरा, किलपुर खेड़ा, प्रागपुरा, भजेड़ा ,करणपुरा, रामपुरा, इटोली, ठुमडा, भुडा,कपिल मुनि मंदिर उकेरी, सायपुर,पाखर,पहड़वाली,भिखहेड़ी,अमरपुर,खेड़ा मंगल सिंह, घड़ी सवाई राम, अंतापाड़ा और झाकड़ा में जनसंपर्क किया।


Next Post

भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने तिजारा जनसंपर्क के दौरान भैरव मंदिर मे की पूजा

Sun Apr 7 , 2024
अलवर लोकसभा में भी प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना हैं। ऐसे में प्रत्याशी जहां जनसंपर्क अभियान में जुटा हुआ है। वहीं मंदिरों में भी देवी देवताओं को पूजा अर्चना कर जीत की मन्नते मांग रहे हैं। […]

You May Like

Breaking News