आईएफए पेरिस के वैज्ञानिकों ने की डॉ. कर्नाटक से विशेष चर्चा

उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर का विदेशी वैज्ञानिकों सुश्री लॉरा मिशेल क्रॉस, निदेशक, इंटरनेशनल फर्टिलाइजर एसोसिएशन (आईएफए) एवं श्री एटिने एकर्ड, एग्रोनोमिस्ट इंजीनियर/डेटा एनालिसिस/मार्केट इंटेलिजेंस, आईएफए, पेरिस ने दौरा किया। पेरिस से आये वैज्ञानिकों ने माननीय कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक से बातचीत की व कृषि शिक्षण, अनुसंधान और विस्तार के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

डॉ. कर्नाटक ने बातचीत के दौरान बताया कि विश्वविद्यालय के अधीन 7 महाविद्यालय, 2 क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, 2 उप क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, 1 बारानी अनुसंधान केन्द्र और 8 कृषि विज्ञान केन्द्र दक्षिणी राजस्थान को कृषि क्षेत्र में उŸारोŸार प्रगति पथ पर अग्रसर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि माननीय राज्यपाल की ’स्मार्ट विलेज इनीशिएटिव’ योजनान्तर्गत राजस्थान के सभी राज्य विŸा पोषित विश्वविद्यालयों में एमपीयूएटी वर्षाे से प्रथम स्थान पर है और आगे भी प्रथम स्थान पर रहेगा यह प्रयास जारी है। जिसके लिए विगत एक वर्ष में राजभवन से दो बार प्रशंसा पत्र भी प्राप्त हुए। इसी क्रम में अब विश्वविद्यालय 5 गॉवो को गोद लेकर स्मार्ट विलेज बनाने को तत्पर है।

डॉ. विनोद सहारण ने विदेशी वैज्ञानिकों को विश्वविद्यालय के अनुसंधान फार्म पर नैनो उर्वरकों के प्रदर्शनो का अवलोकन करवाया, साथ ही नैनो फर्टिलाइजर, चिटोसन पॉलिमर, बायोस्टिमुलेंट पर किए गए काम के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ आरएच मीना, मृदा वैज्ञानिक, इफको के अध्यक्ष, डॉ. एपी सिंह, एसएम (एएस), इफको, जयपुर, श्री नवीन कुमार सैन, एफआर (एएस), इफको, नई दिल्ली, श्री मुकेश अमेठा, डीएफएम, इफको चित्तौड़गढ़, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, शोधकर्ता एवं छात्र शामिल थे। आरम्भ में डॉ. एपी सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया और यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आमजन को बड़ी राहत पहुंचाने वाला जनहितैषी बजट – अरविन्द

सिरोही। होटल व्यवसायी व आबूरोड़ के उद्यमी अरविन्द अग्रवाल...

Navin Chawla Passed Away: देश के 16वें मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला का निधन

Navin Chawla Passed Away: अपने कार्यकाल के दौरान, नवीन...