49 दिन बाद पूर्व अफगान राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह का आया ट्वीट, पाकिस्तान को जमकर लताड़ा


नई दिल्ली। अमरुल्लाह सालेह अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति रहे हैं। काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से वह पंजशीर घाटी में थे। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा वक्त में वह तजाकिस्तान में रह रहे हैं। सालेह ने 49 दिनों के बाद ट्विटर पर तीन ट्वीट कर अपनी बात रखी है और पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जे के ढाई महीने बाद के नतीजे-

जीडीपी में 30 फीसद की गिरावट (अनुमानित)
गरीबी का स्तर 90 फीसद
शरियत के नाम पर महिलाओं की घरेलू गुलामी
सिविल सर्विस डाउन
प्रेस/मीडिया/अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक
शहरी माध्यम वर्ग चले गए
बैंक ठप हैं

अमरुल्लाह सालेह ने आगे कहा है कि अफगानिस्तान कूटनीति का स्थान दोहा स्थानांतरित। अफगानिस्तान की विदेश और सुरक्षा से जुड़े फैसले अब रावलपिंडी से लिए जा रहे। तालिबान से अधिक शक्तिशाली एनजीओ हैं। पाकिस्तान सेना और हक्कानी ग्रुप ने आतंकियों को ट्रेनिंग देने में लगी हुई है।

अमरुल्लाह सालेह ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा है कि अफगानिस्तान बहुत बड़ा है जिसे पाकिस्तान निगल नहीं सकता है। ये वक्त की बात है। हम उन सभी मामलों में प्रतिरोध करेंगे जिसके कि हम हमारी सम्मान की रक्षा पाकिस्तानी आधिपत्य से कर सकें। ये वक्त की बात है लेकिन हम अफगानिस्तान के उदय को जरूर देखेंगे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पाक दोस्त के ISI लिंक की जांच पर कैप्टन का जवाब, कहा- UPA सरकार ने भी दी अरूसा को आने की मंजूरी

Fri Oct 22 , 2021
चंडीगढ़। पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम एक बार फिर पंजाब की राजनीति का मुद्दा बन गई हैं। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कहा है कि उनकी सरकार कैप्टन अमरिंदर की दोस्त अरूसा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से लिंक की […]

You May Like

Breaking News