बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 80 लाख की जेवरात की चोरी निकली झूठी, पुलिस ने खोला राज…


-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को 80 लाख की सोने चांदी के जेवरात चोरी होने की घटना झूठी निकली है जिसका एसपी के निर्देशन में गठित टीम ने घटना के मात्र 24 घण्टे में ही राजफाश कर दिया है । स्वर्णकार पंचायती भवन के पास रहने वाले परिवादी स्वर्णकार हेमंत कुमार ने अपने घर से बुधवार देर रात्रि को 80 लाख के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी । इतनी बड़ी चोरी होने की सूचना मिलने पर कोतवाली सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची वंही डॉग स्क्वायड को भी घटनास्थल पर लाया गया । प्रथमदृष्टया जांच में पुलिस को चोरी की घटना को लेकर संशय हुआ इस दौरान डॉग स्क्वायड भी घर के सदस्यों के आगे जाकर रुक गया । पुलिस टीम ने घटनास्थल पर एक एक सुराग जुटाया और परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी । वंही इतनी बड़ी चोरी की घटना का  को लेकर एसपी ने गम्भीरता से लिया और एडिशनल एसपी शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया व सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निकट सुपरविजन में नवनीतसिंह उ.नि के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
गठित टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल के आस पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चैक किये । डॉग स्क्वायड टीम व एमओबी टीम को मौके पर बुलाकर  घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया व चान्स प्रिन्ट लिये गये । इस दौरान सीसीटीवी फुटेज व घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया जिसमें प्रथम दृष्टतया चोरी की यह घटना झूठी प्रतीत होने का शक होने पर परिवादी हेमन्त कुमार से गहनता से पूछताछ की गई तो परिवादी ने बताया कि मैने मेरी पत्नी के गहने आर्थिक तंगी के चलते मैने बेच दिये और मेरे पिताजी को पता नही चले क्योंकि उनकी बाईपास सर्जरी हुई है इसी डर से मैने मनघडंत कहानी बनाकर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है ।

इस टीम को मिली सफलता
कोतवाली थानाधिकारी नवनीतसिंह उनि,भानीराम सउनि,कॉन्स्टेबल भाब्दल अली, बलवीरसिंह, सुरेन्द्रसिंह आदि शामिल रहे ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे होगा जारी

Fri Jul 30 , 2021
30:30:40 के फॉर्मूले के आधार पर तय होंगे मार्क्स सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज दोपहर 2 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह रिजल्ट जारी करने के लिए 31 जुलाई तक की डेडलाइन […]

You May Like

Breaking News